अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और SEC के रिश्वतखोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- यह निराधार है

Adani Group Bribery Allegations: अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी सेक्युरिटी और एक्सचेंज कमीशन द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन किया।

Adani Group, Adani Group Bribery Allegations

अडानी ग्रुप ने रिश्वतखोरी के आरोपों को किया खारिज

Adani Group Bribery Allegations: अडानी ग्रुप ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी के आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया और कहा कि ग्रुप सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है। उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली के ठेके हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। समूह ने कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।

अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी सेक्युरिटी और एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं। प्रवक्ता ने अमेरिकी न्याय विभाग के बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि अभियोग केवल आरोप हैं और जब तक दोष साबित न हो जाए तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि अदानी ग्रुप ने हमेशा अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में कामकाज, पारदर्शिता और रेगुलेटरी अनुपालन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हमारा एक कानून का पालन करने वाला संगठन है, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।

अडानी ग्रुप ने गुरुवार को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) और यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) द्वारा उसकी सहयोगी कंपनी अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited