Adani Energy Solutions: अदाणी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 39 फीसदी बढ़ा, मिले 3 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट
Adani Energy Solutions Q2 Earnings: आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 371 करोड़ रुपये था। अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गयी।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस रिजल्ट।
Adani Energy Solutions Q2 Earnings: अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 39 प्रतिशत बढ़कर 515 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 371 करोड़ रुपये था। अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,589 करोड़ रुपये थी।
सालाना आधार पर (YoY) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 172.2% का इजाफा हुआ है। जबकि, वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का नेट मुनाफा 133.4% बढ़कर 1,088 करोड़ रुपये हो गया, जो H1FY24 में 466 करोड़ रुपये रहा था।
सितंबर तिमाही में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल आय बढ़कर 6,359.80 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,766.46 करोड़ रुपये थी। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Adani Energy Solutions Q2 Revenue) 23.3% बढ़कर 4,217 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,421 करोड़ रुपये रहा था।
तीन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिले
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को तीन नई ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। ये प्रोजेक्ट – जामनगर गुजरात में NES, नवीनल (मुंद्रा) में NSE, और खावड़ा फेज IVA हैं, जिससे निर्माणाधीन नेटवर्क में 2,059 CKM (Circuit Kilometer) जोड़ा गया। तीन नई परियोजनाओं की जीत के साथ, निर्माणाधीन परियोजना पाइपलाइन Q1FY25 में 17,000 करोड़ रुपये से बढ़कर Q2FY25 में 27,300 करोड़ रुपये हो गई है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
2000 Rupees Notes Update: आपके पास अभी भी हैं 2000 रुपये के नोट? RBI ने बताया- कहां और कैसे बदलें
चीन की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ी चोट करेगा ट्रेड वार 2.0, ट्रंप के टैरिफ से 2 प्वाइंट तक नीचे आ सकती है ग्रोथ
Bank Holiday Today 12 Nov 2024: आज तुलसी विवाह और देवउठनी है, बैंक खुले हैं या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Sagility India Listing: सैजिलिटी इंडिया की सुस्त लिस्टिंग, 3.5% प्रीमियम पर हुई शुरुआत
Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ी निवेशकों की रुचि, अक्टूबर में आया 41,887 करोड़ रु का निवेश, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा SIP फ्लो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited