अगर 30 सितंबर तक नहीं बदले 2000 के नोट, तो उसके बाद क्या होगा
2000 Rupees Note Exchange Deadline: आरबीआई के अभी तक के निर्देश के अनुसार 2000 का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर बना रहेगा। लेकिन इसे न तो बैंकों में जमा किया जा सकेगा और न ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर के बाद आरबीआई में ही बदला जा सकता है।
30 सितंबर है डेडलाइन
2000 Rupees Note Exchange Deadline: आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट जमा और बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। अगर आपने अभी तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा नहीं कराया है तो उसे जमा कार दें। आरबीआई के अनुसार अब तक 97 फीसदी से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, तक बैंकों में जमा कराने या उसके बराब मूल्य के नोट के साथ बदलवाने के निर्देश दिए थे । हालांकि आरबीआई ने अभी तक यह नहीं बताया कि 30 सितंबर के बाद वह 2000 के नोटों के संबंध में कोई नया फैसला लेगा या फिर पुराना फैसला जारी रहेगा।
30 सितंबर के बाद क्या होगा
आरबीआई के 19 मई के आदेश के अनुसार 30 सितंबर तक 2,000 रुपये का नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं। आरबीआई के अभी तक के निर्देश के अनुसार 2000 का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर बना रहेगा। लेकिन इसे न तो बैंकों में जमा किया जा सकेगा और न ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर के बाद आरबीआई में ही बदला जा सकता है। और वहां पर इस बात का स्पष्टीकरण भी देना होगा कि तय डेडलाइन तक जमा क्यों नहीं कराया गया या क्यों बदला नहीं है।
अभी ऐसे बदल सकते हैं नोट
30 सितंबर की डेडलाइन तक किसी भी बैंक में नोट बदला या जमा किया जा सकता है। इस समय आरबीआई समेत देश के सभी बैंकों में नोट एक्सचेंज की सुविधा मौजूद है। बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट को डिपॉजिट करने के लिए केवाईसी (KYC) फॉर्म की जरूरत पड़ सकती है। साल 2018 में 2000 के करीब 6.73 लाक करोड़ रुपये की करंसी थी। जो मार्च 2023 में गिरकर 3.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bangladesh Crisis: तो पाकिस्तान की तरह दिवालिया हो जाएगा बांग्लादेश? भारत में शिफ्ट हो सकते हैं कई बड़े ग्लोबल ब्रांड्स
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Economic Conclave 2024: यू-ट्यूब से होने वाली कमाई का क्या करते हैं गडकरी? पा चुके हैं गोल्डन बटन
Sensex down: सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, निफ्टी 24200 से नीचे; टाटा और JSW स्टील में जोरदार गिरावट
IPO GMP: Mobikwik Vs Vishal Mega Mart Vs IKS Vs International Gemmological Vs Sai Life, किस IPO का GMP सबसे ज्यादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited