Bihar Board 10th Matric Result 2025

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 31 मार्च (संभावित) को रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद bsebmatric.org, results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बीएसईबी 10वीं रिजल्ट का रिजल्ट 31 मार्च, 2025 (संभावित) को या उससे पहले घोषित होने की संभावना है। पिछले साल भी रिजल्ट इसी समय (Bihar Board 10th Result) आया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मार्च के अंत तक नतीजे घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org, results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व स्कूल कोड दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं कब हुई थी परीक्षा 2025 में

BSEB मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो हुई थी। परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी। यहां छात्रों को कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया गया था।

बिहार बोर्ड 2024 का पास पर्सेंटेज

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड हर बार की तरह रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम और उनके पर्सेंटेज की भी घोषणा करेगा। बीते वर्ष हाईस्कूल का पास पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत देखने को मिला था। इस वर्ष परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्र में से 13 लाख 79 हजार 842 छात्र पास हुए थे। हालांकि इस बार कयास लगाया जा रहा है कि पिछली बार से ज्यादा पास पर्सेंटेज देखने को मिल सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट इस वेबसाइट पर रिजल्ट

  • bsebmatric.org
  • results.biharboardonline.com
  • secondary.biharboardonline.com

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 SMS से कैसे चेक करें

  • बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 SMS से कैसे चेक करें सबसे पहले अपना मैसेज बॉक्स ओपन करें।
  • यहां “BIHAR10 ROLL NUMBER” टाइप करें।
  • अब 56263 पर भेजें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर BSEB Bihar Board 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रोल नंबर, रोल कोड, सिक्योरिटी कोड या अन्य जानकारी दर्ज करें।
  4. मैट्रिक का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक ज़रूरी दस्तावेज़ है। रिजल्ट पर नीचे दी गई ये जानकारी उपलब्ध होगी।
  • रोल नंबर (Roll Number)
  • रोल कोड (Roll Code)
  • पिता का नाम (Fathers Name)
  • माता का नाम (Mothers Name)
  • विषय का नाम (Subject Name)
  • थ्योरी के मार्क्स (Marks In Theory)
  • प्रैक्टिकल के मार्क्स (Marks In Practical)
  • कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
  • कुल मार्क्स (Total Marks)
  • रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
  • डिवीजन (Division)

बिहार बोर्ड 10वीं का पास पर्सेंटेज

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब-कब जारी हुआ रिजल्ट

BSEB 10th Result 2025--
BSEB 10th Result 202431 March
BSEB 10th Result 202331 March
BSEB 10th Result 202231 March

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले 5 साल का पास पर्सेंटेज

202482.91%
2023 81.04%
202178.17%
202080.59%
201980.73%

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: पिछले वर्ष के आंकड़े

यहां आप जान सकते हैं कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 में कितने छात्र शामिल हुए थे।
छात्र8,58,785
छात्राएं8,05,467
कुल छात्र16,64,252

Bihar Board 10th Result 2024 Qualified Students

छात्र6,80,293
छात्राएं 6,99,549
कुल13,79,842

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 2024 में डिवीजन वाइज पास स्टूडेंट्स

डिवीजन (Divison)Male FemaleTotal
फर्स्ट डिवीजन (First Division)2,52,8461,99,4564,52,302
सेकेंड डिवीजन (Second Division)2,52,1212,72,8445,24,965
थर्ड डिवीजन (Third Divison)1,66,0932,14,6393,80,732
बता दें हर बार की तरह इस बार भी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं का रिजल्ट घोषित करने के साथ पास पर्सेंटेज, टॉपर्स और डिवीजन वाइज लिस्ट उपलब्द करवा देगा। अभ्यर्थी यहां चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट : कैसे करें चेक

  • BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहा Roll Number, Roll Code दर्ज करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
BSEB 10वीं के रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें और टाइम्स नाउ नवभारत के इस लेख से जुड़े रहें। यहां आपको सबसे पहले व सबसे सटीक जानकारी दी जाएगी।
    बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कब घोषित होगा?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च (संभावित) को जारी हो सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
  • कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
  • बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यहां आप अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
  • एसएमएस से कैसे चेक करें बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट
  • मैसेज बॉक्स ओपन करें। यहां “BIHAR10 ROLL NUMBER” टाइप करें।अब 56263 पर भेजें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।PLS NOTE
    ध्यान रहे बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

    FAQs

    बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कब घोषित होगा?

    बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च (संभावित) को जारी हो सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

    कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यहां आप अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

    एसएमएस से कैसे चेक करें बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट

    मैसेज बॉक्स ओपन करें। यहां “BIHAR10 ROLL NUMBER” टाइप करें।अब 56263 पर भेजें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

    Latest News

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited