MP 10th Board Result 2025

एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 (MP 10th Board Result 2025):
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) भारत के सबसे बड़े बोर्ड में से एक माना जाता है। यह मध्य प्रदेश का मुख्य शिक्षा बोर्ड है। एमपीबीएसई की स्थापना 1965 में हुई थी और इसका मुख्यालय राज्य की राजधानी भोपाल में स्थित है। एमपी बोर्ड का मुख्य काम राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं सहित विभिन्न कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित करना, परीक्षा आयोजित करना और रिजल्ट घोषित करता है।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की डेट

एमपी बोर्ड डेटशीट के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक शिफ्ट में होगी। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू होगी और साइंस के पेपर के साथ खत्म होगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है औ इसका आयोजन 15 मार्च तक किया जाएगा।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट

बीते साल मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 24 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। इस साल भी एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट अप्रैल में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, madhyapradesh.shiksha और mpbse.mponline.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट और रिवैल्यूएशन

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स अपनी कॉपी रीचेक भी करा सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट और रिवैल्यूएशन से जुड़ी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद साझा की जाएगी।

Latest News

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited