UP Board 12th Result 2025

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 (UP 12th Board Result 2025)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का काम मूलरूप से वार्षिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन करना है। यह बोर्ड मूलत: कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल और 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करता है। यूपी बोर्ड की तरफ से यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित की गईं।
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 26,98,446 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को खत्म होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगा।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होने के दो माह के भीतर रिजल्ट जारी किया जा सकता है। पिछले साल 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में 12वीं का रिजल्ट 21 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था। पिछले साल 82.70 फीसदी छात्रों को 12वीं में सफलता हासिल हुई थी।
UP Board Result Link: यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होता है। रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ यूपी बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है। बोर्ड परीक्षा में एक या दो नंबर से फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी का विकल्प भी दिया जाता है।

How to download UP Board Result 2025 from Digilocker

हाईस्कूल के छात्रों को अपना अनुक्रमांक और जन्मतिथि डालकर डिजिलॉकर से अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इंटरमीडिएट के छात्रों को डिजिलॉकर पर अंकपत्र देखने और डाउनलोड करने के लिए अपना अनुक्रमांक और मां का नाम डालना होगा।

Digilocker से कैसे चेक करें UP Board का रिजल्ट ?
  • सबसे पहले www.digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाएं या ऐप स्टोर से ‘Digilocker’ डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर या आधार कार्ड से लॉगिन करें।
  • ‘Education’ सेक्शन में जाएं और ‘UPMSP’ या ‘UP Board’ सर्च करें।
  • कक्षा 10वीं या 12वीं का विकल्प चुनें।
  • रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
  • डिजिटल मार्कशीट आपके अकाउंट में सेव हो जाएगी।

UP Board Result 2025 LIVE: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं।
  • UP Board 10th 12th Result 2025 पर क्लिक करें।
  • दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करके इसे प्रिंट करवा लें।

UP Board Result 2025: पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हर विषय 100 अंकों का होता है। ऐसे में सभी विषय में 33 अंक प्राप्त करने वाले छात्र पास माने जाएंगे। अंकों के आधार पर हर विषय की टॉप-500 उत्तरपुस्तिकाओं का परीक्षण बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से करा लिया है। मूल्यांकन के बाद बोर्ड ने तैयार किए गए परिणाम का परीक्षण भी करा लिया है।

Latest News

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited