Times Drive Green Conclave & Awards 2024 का शानदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के COO-प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा-टाइम्स ड्राइव ने हासिल किया माइल स्टोन
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' का भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी ने आगाज किया। इस मौके पर टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि ऑटो सेक्टर और इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (ईवी) के क्षेत्र में भारत दुनिया का एक बड़ा केंद्र के रूप में उभरा है।
टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024 में टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्ढा
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के प्रतिष्ठित 'टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2024' का बुधवार को शानदार आगाज हुआ। सतत विकास एवं कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की भारत की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए टाइम्स नेटवर्क के सीओओ एवं प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा कि ऑटोमोबिलिटी के क्षेत्र में टाइम्स ड्राइव ने माइल स्टोन हासिल किया है। ऑटो सेक्टर और इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (ईवी) के क्षेत्र में भारत दुनिया का एक बड़ा केंद्र के रूप में उभरा है। ग्रीन मोबिलिटी में यह क्रांतिकारी पहल बिना दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनीतिक नेतृत्व के नहीं हो सकती। यह प्रशंसनीय कार्य केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत की लंबी छलांग, गडकरी बोले-जापान को पछाड़कर हासिल किया तीसरा स्थानऑटो क्षेत्र की हलचलों से जुड़ा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
टाइम्स ग्रुप के इस टाइम्स ड्राइव शो की शुरुआत साल 2018 में हुई। इसके बाद से ही यह ऑटो क्षेत्र की हलचलों से जुड़ा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया। अपने इस कार्यक्रम में टाइम्स ड्राइव नई-नई कारों के बीच तुलना, उनकी समीक्षाएं और लोगों के लिए बेहतर कार कौन हो सकती है, उनके बारे में जागरूक करता आया है। यही नहीं, इस शो के जरिए टाइम्स ड्राइव ने भारत में ऑटो पत्रकारिका के सर्वोच्च मानदंड कायम किए हैं।
टाइम्स ड्राइव ग्रीन चैनल की शुरुआत
भारत सहित पूरी दुनिया भर में ऑटो क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। ऑटो की भरमार के बीच कंपनियों का फोकस ग्रीन एवं स्वच्छ ऊर्जा पर बढ़ गया है। ऐसे में टाइम्स ग्रुप की यह पहल इसलिए और खास हो जाती है। तेजी से आगे बढ़ रहे ऑटोमोटिव मार्केट को देखते हुए टाइम्स ग्रुप ने यूट्यूब पर इंडस्ट्री के पहले टाइम्स ड्राइव ग्रीन चैनल की शुरुआत की। यह चैनल पूरी तरह से न्यू एनर्जी व्हीकल्स पर केंद्रित है। टाइम्स ड्राइव की वेबसाइट पर भी इसे जगह मिली हुई है। देश में स्वच्छ ऊर्जा वाले ऑटो क्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है, यह मंच जानकारी का मुख्य स्रोत बन चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
Nissan ने घरेलू मार्केट में बेच डाली 5 लाख से ज्यादा कारें, मैग्नाइट का फीवर बरकरार
कल लॉन्च होने वाली है 2025 Honda Amaze, डाउन पेमेंट की कर लीजिए व्यवस्था
Skoda Kushaq का नया और सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, दमदार इंजन वाली SUV
MG भारत ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जनवरी 2025 में होगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited