2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Bullet 350 Launched: 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Royal Enfield Bullet 350 Launched

बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।

Royal Enfield Bullet 350 Launched: 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह क्लासिक 350 की तुलना में लगभग 19,000 रुपये अधिक किफायती है और हंटर 350 की तुलना में लगभग 24,000 रुपये अधिक महंगी है। इसके मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक वर्जन की कीमतें 1,73,562 रुपये से शुरू होती हैं, स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक वर्जन के लिए 1,97,436 रुपये तक हैं और ब्लैक गोल्ड स्कीम के लिए 2,15,801 रुपये तक जाती हैं। बेस-स्पेक मिलिट्री वर्जन में रियर ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि हाई वेरिएंट में रियर डिस्क मिलता है।

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: इंजन

नई बुलेट 350 अब उसी जे-प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर आधारित है जो हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटियर 350 का है । इसमें एयर-कूल्ड, 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे इसे 20hp की पावर मिलती है और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन एक नए फ्रेम में भी रखा गया है, जो एक पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन पर आधारित है।

बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं हाई स्पेशल एडिशन में 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। क्लासिक 350 की तुलना में सिंगल-पीस सीट, एक अलग हैंडलबार, आयताकार साइड बॉक्स और अधिक चौकोर रियर फेंडर शामिल हैं। टेल-लैंप हाउसिंग भी अलग है, हालांकि टेल-लाइट क्लासिक जैसी ही है।

5 कलर ऑप्शन मिलेंगे

बुलेट अब पांच रंगों में उपलब्ध है, उनमें से कुछ ब्लैक-आउट इंजन फिनिश के साथ हैं। इसके पेट्रोल टंकी पर हाथ से पेंट की गई सोने की पिनस्ट्रिप्स इस नई पीढ़ी के मॉडल के साथ भी जारी हैं। रॉयल एनफील्ड के MiY कॉन्फिगरेटर के जरिए, ग्राहक नई बुलेट 350 को ट्रिपर नेविगेशन पॉड और अलॉय व्हील से भी लैस कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited