Audi Q3 Sportback: कातिल लुक वाली इस दमदार कार की प्री-बुकिंग भारत में हुई शुरू, रफ्तार भी तूफानी

Audi India ने नई Q3 Sportback की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है जिसे 2 लाख रुपये टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने नई Q3 स्पोर्टबैक को काफी आकर्षक बनाया है जो कूपे SUV जैसी दिखाई पड़ती है.

Audi Q3 Sportback

अगर आप इस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो 2 लाख रुपये टोकन के साथ इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं.

मुख्य बातें
  • ऑडी Q3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू
  • 2 लाख रुपये टोकन में बुक करें कार
  • 6.6 सेकंड में 0-100 Kmph रफ्तार

Audi Q3 Sportback Bookings: ऑडी इंडिया ने नई Q3 स्पोर्टबैक की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है और अगर आप इस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो 2 लाख रुपये टोकन के साथ इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं. ये नई कार कंपनी की हालिया लॉन्च ऑडी Q3 का स्पोर्टी मॉडल है, स्टैंडर्ड ऑडी Q3 की एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये से शुरू होकर 50.40 लाख तक जाती है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बीते कुछ साल से बेची जा रही है, वहीं भारत में इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत के साथ जल्द लॉन्च किया जाने वाला है.

दिखने में जोरदार है कूपे SUV

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को इतना स्पोर्टी बनाया गया है कि ये किसी कूपे SUV जैसी नजर आ रही है. इसके अगले हिस्से में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, काले एक्सटीरियर एलिमेंट और झुकती हुई छत शामिल है. इसके अलावा अलॉय व्हील्स और SUV के पिछले हिस्से ने इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा किया है. नई Q3 स्पोर्टबैक का स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है जिसका रिजल्ट कार का जोरदार लुक है.

जोरदार फीचर्स से लैस नई Q3

ऑडी ने नई Q3 स्पोर्टबैक के केबिन में खूब सारे फीचर्स दिए हैं, हालांकि लगभग यही सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल के साथ भी मिलते हैं. यहां केबिन का लेआउट भी समान ही है, लेकिन स्पोर्टबैक मॉडल में डार्क स्पोर्टी एक्सेंट दिया गया है. सबसे बड़े अदलावों में ऑडी का नया डिजिटल कॉकपिट सिस्टम शामिल है जो 8.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, यहां एमएमआई नेविगेशन और कनेक्टेड कार तकनीक भी इस सिस्टम का हिस्सा है. कार में ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस और ऑडी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिले हैं.

तूफानी रफ्तार वाली कार

काम की बात ये है कि भारतीय मार्केट में ऑडी ने Q3 स्पोर्टबैक मॉडल दमदार 45 टीएफएसआई वर्जन में पेश की है. नई Q3 स्पोर्टबैक के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो 241 बीएचपी ताकत और 370 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. ये काफी तेज रफ्तार SUV है और सिर्फ 6.6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 233 किमी/घंटा है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited