ऑटो

2025 Hyundai Venue और Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत मात्र 7,89,900 रुपये, जानें फीचर्स

Venue N Line में रेड स्पोर्टी एक्सेंट्स देखने को मिलते हैं, जो इसे ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में स्लीक बॉडी लाइनें और बड़े अलॉय व्हील्स SUV को प्रीमियम लुक देते हैं। रियर में नई LED टेललाइट्स और अपडेटेड टेलगेट डिजाइन दिया गया है।

2025 Hyundai Venue और Venue N Line

2025 Hyundai Venue और Venue N Line/PHOTO-TimesNowHindi

भारत में लंबे समय से इंतजार की जा रही 2025 Hyundai Venue आखिरकार लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसके साथ ही इसका स्पोर्टी वर्जन Venue N Line भी पेश किया है। नई जेनरेशन Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.90 लाख रखी गई है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगी। फिलहाल कंपनी ने डीजल वेरिएंट और Venue N Line की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अभी केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले HX2, HX4 और HX5 वेरिएंट्स की कीमत जारी की गई है।

बुकिंग और उपलब्धता

नई Venue और Venue N Line दोनों की बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक इन SUVs को ₹25,000 के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट या हुंडई डीलरशिप्स के जरिए की जा सकती है।

2025 ह्युंडई वेन्यू 1.2-लीटर एमपीआई पेट्रोल वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
HX 2₹7,89,900
HX 4₹8,79,900
HX 5₹9,14,900

एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव

2025 Hyundai Venue और Venue N Line के एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नई Venue का डिजाइन अब और ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न हो गया है, जो Hyundai की नई डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है, जैसा कि Creta और Alcazar में देखा गया था। फ्रंट में अब नई LED हेडलाइट्स, अपडेटेड DRLs, रीडिजाइन बंपर, और नया ग्रिल डिजाइन दिया गया है।

Venue N Line में रेड स्पोर्टी एक्सेंट्स देखने को मिलते हैं, जो इसे ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में स्लीक बॉडी लाइनें और बड़े अलॉय व्हील्स SUV को प्रीमियम लुक देते हैं। रियर में नई LED टेललाइट्स और अपडेटेड टेलगेट डिजाइन दिया गया है।

कलर ऑप्शंस

नई Hyundai Venue 8 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें 6 मोनोटोन और 2 ड्यूल-टोन शामिल हैं। Venue N Line में 5 मोनोटोन और 3 ड्यूल-टोन कलर चॉइसेज़ दी गई हैं। मोनोटोन कलर: Atlas White, Titan Grey, Dragon Red, Abyss Black, Hazel Blue, ड्यूल-टोन कलर: Atlas White + Abyss Black रूफ, Hazel Blue + Abyss Black रूफ, Dragon Red + Abyss Black रूफ शामिल हैं।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

इंटीरियर में Hyundai ने Venue को पूरी तरह नया टच दिया है। अब इसमें पहले से ज्यादा लग्ज़री और हाई-टेक फीचर्स मौजूद हैं, जैसे- डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (70 स्मार्ट फीचर्स के साथ), 8-स्पीकर Bose म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article