IFFCO NPK Fertiliser: बाजार में नया नैनो एनपीके उर्वरक लाने की तैयारी में इफको, सरकार से मांगी मंजूरी

IFFCO New NPK Fertiliser: इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला 'नैनो लिक्विड यूरिया' उर्वरक पेश किया। इसके बाद, यह अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी उर्वरक लेकर आया। नैनो यूरिया 500 मिली की एक बोतल लगभग 240 रुपये जबकि नैनो लिक्विड डीएपी 600 रुपये प्रति बोतल पर उपलब्ध है।

IFFCO NPK Fertiliser

IFFCO NPK Fertiliser

IFFCO New NPK Fertiliser: नैनो तरल यूरिया और नैनो तरल डीएपी लाने वाली प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको ने अब नैनो एनपीके पोषक तत्व विकसित किया है और इसे बाजार में लाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि सहकारी संस्था इफको सरकार से आवश्यक मंजूरी के बाद नैनो एनपीके उत्पाद पेश करेगी, जो दाने के रूप में है। उन्होंने कहा कि कंपनी इसका उत्पादन अपनी कांडला इकाई में करेगी।

यूरिया और डीएपी की खपत में आएगी कमी

अवस्थी ने कहा कि इफको इस उत्पाद को पांच किलोग्राम के बैग प्रति 950 रुपये में बेचेगी। इससे यूरिया और डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की खपत में काफी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सितंबर में, इफको ने अपने दो नए अभिनव उत्पादों नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी पर वर्ष 2017 से लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्हें उम्मीद है कि किसान अगले दो-तीन साल में इन प्रमुख पोषक तत्वों को बड़े पैमाने पर लाभ उठायेंगे।

2021 में पेश किया था नैनो लिक्विड यूरिया

इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला 'नैनो लिक्विड यूरिया' उर्वरक पेश किया। इसके बाद, यह अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी उर्वरक लेकर आया। नैनो यूरिया 500 मिली की एक बोतल लगभग 240 रुपये जबकि नैनो लिक्विड डीएपी 600 रुपये प्रति बोतल पर उपलब्ध है। नैनो लिक्विड डीएपी की एक बोतल (500 मिली) पारंपरिक दानेदार डीएपी के एक बैग (50 किग्रा) के बराबर होती है। इसी तरह, नैनो यूरिया की एक बोतल पारंपरिक दानेदार यूरिया के एक बैग (45 किग्रा) के बराबर होती है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited