Chaudhary Charan Singh Award: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की याद में दिए जाएंगे पुरस्कार, इन तीन श्रेणियों में मिलेगा इनाम

Chaudhary Charan Singh Award: कृषकों के लिए काम करने वाला संस्थान किसान ट्रस्ट देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मृति में पुरस्कार देगा। ये पुरस्कार तीन श्रेणियों - कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न में दिये जाएंगे।

Chaudhary Charan Singh Award

Chaudhary Charan Singh Award

Chaudhary Charan Singh Award 2024: कृषकों के लिए काम करने वाला संस्थान किसान ट्रस्ट देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मृति में पुरस्कार देगा। किसान ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में यह पुरस्कार शुरू किया जा रहा है। पुरस्कार तीन श्रेणियों - कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न में दिये जाएंगे।’’

बयान के अनुसार कृषि के क्षेत्र में दो पुरस्कार दिये जायेंगे। इसमें से एक पुरस्कार खेती-किसानी में विशिष्ट कार्य करने वाले किसानों को और दूसरा किसी कृषि वैज्ञानिक या संस्था को दिया जायेगा। दूसरी श्रेणी में पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति विशेष या संगठन को दिया जायेगा। तीसरी श्रेणी में यह पुरस्कार पत्रकारिता और जनहित में अपनी लेखनी, फोटोग्राफी या ‘वीडियो डॉक्यूमेंट्री’ के माध्यम से आवाज उठाने वाले व्यक्ति विशेष को दिया जायेगा।

किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर सिंह ने बयान में कहा कि यह सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह की जयन्ती (23 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में हर साल दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। इस बार यह 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इन पुरस्कारों का मकसद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताना है। पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। किसान ट्रस्ट को नामांकन ई-मेल और पत्र के माध्यम से भेजा जा सकता है।

(इनपुट- भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited