ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी।(फोटो सोर्स: AP)
अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वहीं, उन्होंने शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन रद्द करने की बात भी कही है। रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर कंट्रोल को लेकर बीजिंग के साथ उनका ट्रेड वॉर फिर शुरू होता नजर आ रहा है।
ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर टैरिफ की धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि चीन ने दुनिया भर के देशों को रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर कंट्रोल के बारे में विस्तृत पत्र भेजे हैं। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर सैन्य हार्डवेयर और नवीकरणीय ऊर्जा तकनीक तक, हर चीज के निर्माण के लिए रेयर अर्थ महत्वपूर्ण हैं। चीन इन सामग्रियों के प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग पर हावी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस महीने के अंत में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने की अपनी योजना पर सवाल उठाया। जनवरी में ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। उन्होंने लिखा, "मुझे दो हफ्ते बाद दक्षिण कोरिया में APEC में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना था, लेकिन अब ऐसा करने का कोई कारण नहीं दिखता।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।