बांग्लादेश में राजनैतिक संकट के बीच फिर विरोध प्रदर्शन,प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा; इस्तीफा देने को मजबूर हुए चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में शनिवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। अब प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है।

Protesters In Bangladesh Supreme Court

बांग्लादेश में एक फिर शुरू हुआ प्रदर्शन, अब चीफ जस्टिस के इस्तीफे की हुई मांग

Protesters In Bangladesh Supreme Court: बांग्लादेश में अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया है और मांग की है कि चीफ जस्टिस सहित सभी जज अपना इस्तीफा दें। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को आज दोपहर तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक हसनत अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट परिसर से घोषणा की कि वरना उनके आवासों को घेरा जायेगा। सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे थे। छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश, अवामी लीग के प्रति वफादार अन्य न्यायाधीशों के इस्तीफे और देश की न्यायपालिका के पुनर्गठन की मांग करते हुए उच्च न्यायालय परिसर की ओर मार्च किया। उन्होंने अपने साथी छात्रों से देश के हर हिस्से से एकत्रित होकर अपनी मांगों पर जोर देने का आह्वान भी किया।
इससे पहले सुबह अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर पोस्ट कर मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे और पूर्ण न्यायालय की बैठक रोकने की मांग की थी। विरोध के बीच, मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की पूर्ण अदालत की बैठक स्थगित कर दी थी जो यह तय करने के लिए बुलाई गई थी कि अदालत का कामकाज वर्चुअल तरीके से चलेगा या नहीं।

मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफा देने का किया फैसला

एक प्रदर्शनकारी अब्दुल मुकद्दिम ने कहा कि फासीवादी अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने पहले भी उनके इस्तीफे की मांग की थी, और अगर मुख्य न्यायाधीश ऐसी किसी भी तरह की कोशिश करेंगे तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। इसीलिए हम मुख्य न्यायाधीश को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट कोर्ट परिसर में आए हैं। बता दें, इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह आज शाम राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited