'मैं भारतीय मूल की अमेरिकी मुस्लिम महिला नबीला सईद', मिडटर्म चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार ने बनाया इतिहास

US Midterm Elections : अपनी इस जीत से नबीला काफी उत्साहित हैं। नतीजे आने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम नबीला सईद है। मैं 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की एक मुस्लिम महिला हूं। हमने रिपब्लिकन से एक सीट छीनी हैं।'

nabeela syed

चुनाव में नबीला ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को हराया है।

मुख्य बातें
  • अमेरिका के मिडटर्म चुनाव में डेमोक्रोट पार्टी से नबीला सईद ने जीत दर्ज की है
  • इलियोनिस में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया है
  • जीत के बाद नबीला काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस जीत की बधाइयां मिल रही हैं

Nabeela Syed : अमेरिकी मिडटर्म चुनावों में कई नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। रिपब्लिक एवं डेमोक्रेट पार्टी की इस चुनावी लड़ाई में भारतीय मूल के कई लोगों ने जीत दर्ज की है। इनमें 23 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नबीला सईद (Nabeela Syed) भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इलोयोनिस जनरल असेंबली के लिए चुनी गईं नबीला सबसे युवा सदस्य हैं। चुनाव जीतकर इन्होंने इतिहास बनाया है। इस चुनाव में नबीला ने रिपब्लिक उम्मीदवार क्रिस बोस को हराया। इलियोनिस स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 51वीं सीट पर उन्हें 52.3 प्रतिशत वोट मिले।

नबीला अपनी जीत से काफी उत्साहित हैं

अपनी इस जीत से नबीला काफी उत्साहित हैं। नतीजे आने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम नबीला सईद है। मैं 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की एक मुस्लिम महिला हूं। हमने रिपब्लिकन से एक सीट छीनी है।' नबीला ने आगे लिखा कि जनवरी महीने में इलियोनिस जनरल असेंबली में पहुंचने वाली सबसे युवा सदस्य होंगी। अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'कल से बधाई का सिलसिला चल रहा है। हमारे पास एक शानदार टीम थी जिसकी वजह से हमें यह अविश्वसनीय जीत मिली।'

इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से लिखा

अपनी इस राजनीतिक यात्रा के बारे में नबीला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से एक पोस्ट लिखा है। अपने लक्ष्य के बारे में वह कहती हैं कि चुनाव के लिए जब मेरे नाम की घोषणा हुई तो उन्होंने यह तय कर लिया कि उन्हें लोगों से मुद्दों पर बात करनी है। हमने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी सोच एवं मूल्यों के सम्मान के लिए उन्हें चुनाव में भागीदारी निभाना जरूरी है। उन्होंने लिखा, 'अपनी सीट से मतदाताओं से मिलने के लिए मैं दरवाजे-दरवाजे गई। कल मैं उनके पास फिर जाऊंगी और मुझमें भरोसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दूंगी। मैं अब काम करने के लिए तैयार हूं।'

जीत के बाद लगा बधाइयों का तांता

इस जीत के बाद लोग नबीला को बधाइयां दे रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'युवा जीत दर्ज कर रहे हैं, यह देखकर मुझे गर्व हो रहा है। यह आपका समय है। आप बड़े काम करिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नबीला, आपने शानदार काम किया है। आप खुद को कभी अकेला मत समझिएगा। हम हर मोड़ पर आपके साथ होंगे।' नबीला राजनीति विज्ञान एवं बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने यह डिग्री ब्रेकले स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited