भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ तहव्वुर राणा ने किया यूएस सुप्रीम कोर्ट का रुख, अब बचने का आखिरी मौका
13 नवंबर को राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रमाणपत्र की रिट के लिए याचिका दायर की। राणा के पास भारत प्रत्यर्पित न होने का यह आखिरी कानूनी मौका है।

तहव्वुर राणा
Tahawwur Rana: सभी निचली अदालतों में अपनी कानूनी लड़ाई हारने के बाद, मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने अब भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण की मांग की है। निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हारने के बाद राणा ने आखिरी बार सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी अपील न्यायालय का रुख किया है।
राणा की सभी अपीलें खारिज
23 सितंबर को सर्किट कोर्ट ने अन्य अदालतों के फैसलों पर रोक लगाने की उसकी याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने उसे भारत में प्रत्यर्पित करने के राज्य विभाग के कदम को मंजूरी दी थी। 13 नवंबर को राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रमाणपत्र की रिट के लिए याचिका दायर की। राणा के पास भारत प्रत्यर्पित न होने का यह आखिरी कानूनी मौका है।
इस मामले में नौवें सर्किट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले की समीक्षा के लिए सर्टिओरीरी की रिट की याचिका में राणा ने वही तर्क दिया है कि इलिनोइस के उत्तरी जिले में संघीय अदालत में उस पर मुकदमा चलाया गया था और उसे बरी कर दिया गया था। इसमें कहा गया कि भारत अब शिकागो मामले में समान आचरण के आधार पर आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए उसका प्रत्यर्पण चाहता है।
याचिका में दिया ये तर्क
याचिका में कहा गया है कि अगर ऐसा मानक लागू होता है, तो उसे उसी आचरण के लिए दूसरी बार मुकदमा चलाने के लिए भारत भेजा जाएगा, जिसमें दोषसिद्धि और मौत की सजा भी दी जा सकती है। राणा पर 26/11 के मुंबई हमले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है और उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 2008 में मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।
मुंबई आतंकी हमले में छह अमेरिकियों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे। 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक समय तक शहर की घेराबंदी करते हुए मुंबई में ताज होटल, सीएसटी जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर हमला कर लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

ईरान ने इजरायल पर दागी फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल, तेल अवीव में हुए विस्फोट- रिपोर्ट

'जंग की शुरुआत हो गई है, यहूदियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे', ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई की इजरायल को खुली चेतावनी

पीएम मोदी क्रोएशिया के लिए हुए रवाना, किसी भारतीय प्रधानमंत्री का होगा पहला दौरा; कई समझौतों पर लग सकती है मुहर

मैक्रों, मेलोनी, कार्नी से लेकर इन नेताओं से मिले PM मोदी, G-7 में आपसी रिश्ते-सहयोग को और मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

हमें पता है खामेनेई का ठिकाना... ट्रंप ने ईरान को धमकाया; कहा- बिना शर्त करे सरेंडर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited