जस्टिन ट्रूडो का भारत पर नया आरोप, हफ्तों पहले दे चुका हूं हरदीप सिंह निज्जर हत्या के 'सबूत'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत एक नया आरोप लगाया है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरदीप सिंह निज्जर हत्या को लेकर खुफिया जानकारी हफ्तों पहले भारत को दे चुका हूं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर एक और आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हफ्तों पहले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संभावित संलिप्तता की खुफिया जानकारी भारत के साथ हफ्तों पहले शेयर किए गए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि भारत के संबंध में, कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को शेयर किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। भारत के साथ हमने कई सप्ताह पहले ऐसा किया था। भारत के साथ हम इस पर रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि वे हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें।
सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया। जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने मंगलवार को ऐसे आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी पर इसी तरह के आरोप लगाए थे और उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधान मंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज कर दिया है। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित है।
इसमें आगे कहा गया कि इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री पर लगाए थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया। वांछित अलगाववादी नेता की हत्या में नई दिल्ली की संलिप्तता के दावे के आलोक में भारत ने मंगलवार को कनाडा के एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत के संभावित संबंधों के बारे में कनाडा द्वारा लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। बागची ने कहा कि हां, मुझे लगता है कि यहां कुछ हद तक पूर्वाग्रह है। उन्होंने आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमें प्रदान की गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर हम गौर करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपने संवाददाता सम्मेलन में कनाडाई प्रधानमंत्री कनाडाई दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश करने में विफल रहे। ट्रूडो से आरोपों की प्रकृति के बारे में बार-बार पूछताछ की गई, लेकिन वह यह दोहराते रहे कि यह मानने के विश्वसनीय कारण थे कि भारत निज्जर की मौत से जुड़ा था। यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। ट्रूडो ने कहा कि ऐसी दुनिया में जहां अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था मायने रखती है, किसी देश के कानून के शासन में यह अत्यंत मूलभूत महत्व की चीज है।
उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पूर्ण पारदर्शिता लाने और इस मामले में जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर भारत द्वारा प्रतिबंधित एक सिख चरमपंथी संगठन और एक 'नामित आतंकवादी' को जून में कनाडा के सरे (Surrey) में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited