ट्रंप ने पुतिन के साथ सीधी बातचीत के दिए संकेत, बोले- जल्द करूंगा मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द से जल्द रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पश्चिम एशिया का चार दिवसीय दौरा कर रहे ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम ऐसा करें। ट्रंप ने दोहराया कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि पुतिन वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द से जल्द रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की बैठक के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से दिया गया यह सुझाव ऐसे समय आया है जब पुतिन ने शुक्रवार को तुर्किये में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
ट्रंप ने क्या कुछ कहा?
पश्चिम एशिया का चार दिवसीय दौरा कर रहे ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम ऐसा करें। ट्रंप ने दोहराया कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि पुतिन वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन इसलिए वहां नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि वह वहां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह पुतिन के साथ बैठक करेंगे और 'जैसे ही हम इसे तय करेंगे' यह बैठक होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी बेटी टिफ़नी ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। ट्रंप ने कहा कि मैं अपने खूबसूरत नाती को देखना चाहता हूं। ट्रंप की ओर से (यूक्रेन युद्ध का) समाधान खोजने के लिए दबाव डाले जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत में शामिल होने पर सहमति जताई, लेकिन पुतिन ने जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत की अपील को ठुकरा दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों पक्षों (रूस और यूक्रेन) पर युद्ध समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं। जेलेंस्की ने युद्ध को 30 दिन के लिए रोकने की अमेरिकी योजना पर सहमति जताई है, लेकिन रूस इस पर सहमत नहीं है और उसने यूक्रेन के अंदर लक्ष्यों पर हमले करना जारी रखा है।
3 साल बाद रूस-यूक्रेन के बीच हुई सीधी शांति वार्ता
इसके बावजूद, रूस और यूक्रेन तीन साल में पहली बार शुक्रवार को इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता करने जा रहे हैं। अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को बेहद कम उम्मीद है कि तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए दोनों पक्ष तत्काल कोई प्रगति करेंगे।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि गतिरोध को समाप्त के लिए उनके और पुतिन के बीच बैठक बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि जब तक वह और मैं साथ नहीं आते, तब तक कुछ होने वाला है, चाहे आपको यह पसंद हो या न हो। लेकिन हमें इसे हल करना होगा, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

अमेरिकी हमलों में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नहीं हुआ बर्बाद, सिर्फ कुछ महीने पीछे गया...अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा

'ईरान में शासन परिवर्तन नहीं चाहते...' युद्ध विराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बदला अपना सुर

यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, 24 लोगों की मौत; 200 अन्य घायल

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संकट? इजराइली हमलों में कम से कम 14 वैज्ञानिकों की मौत

ट्रंप के भड़कने के बाद मान गया इजराइल, बोले नेतन्याहू- ईरान के खिलाफ भीषण हमले को टाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited