VIDEO: 'मैं अभी विमान हादसे में...', टोरंटो में लैंडिंग के समय पलटा विमान, जीवित बची महिला ने सुनाई आपबीती

Toronto Plane Crash: कनाडा के टोरंटो में एक विमान नाटकीय ढंग से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मामला टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट का है, जहां डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान बर्फीले रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जीवित बची एक महिला यात्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Canada Plane Crash

कनाडा प्लेन क्रैश

Toronto Plane Crash: कनाडा के टोरंटो में एक विमान नाटकीय ढंग से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मामला टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट का है, जहां डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान बर्फीले रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उल्टा हो गया।

डेल्टा एयरलाइंस में 66 यात्रियों समेत सवार सभी 70 लोगों की जान सुरक्षित है, लेकिन 17 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में शामिल एक महिला यात्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह विमान दुर्घटनाग्रस्त का भयावह फुटेज साझा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त; एयरपोर्ट पर दिखा उल्टा, 17 घायल

विमान हादसे में जीवित बचे एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेड में एक महिला यात्री सीट पर उल्टा लटकते हुए दिखाई दे रही है। हादसे से बुरी तरह डरी हुई महिला ने कहा कि मैं अभी विमान हादसे में फंस गई थी, हे भगवान...

क्या रनवे को कर दिया गया बंद

विमान दुर्घटना के बाद रनवे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब रनवे को खोल दिया गया है। एयरपोर्ट ने स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे 'एक्स' पर पुष्टि की कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स का पता लगा लिया गया है। यह घटना सोमवार दोपहर को मिनियापोलिस से आने वाली एक फ्लाइट से जुड़ी है।

कैसा हुआ हादसा?

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, विमान मौसम की चरम स्थितियों की वजह से पलटा। कनाडा की मौसम सेवा के मुताबिक, एयरपोर्ट पर बर्फबारी हो रही थी और हवा की रफ्तार 51 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक थी। तापमान लगभग माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited