शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही होने लगी शांति, आज से कर्फ्यू खत्म; स्कूल से लेकर ऑफिस तक खोलने के आदेश

बांग्लादेश से निकलने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची है। फिलहाल वो भारत में ही है, कहा जा रहा है कि शेख हसीना यहां से लंदन जा सकती है।

Curfew in Bangladesh to end tomorrow

बांग्लादेश में मंगलवार से कर्फ्यू खत्म

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में कई दिनोंं जारी है हिंसक प्रदर्शन
  • मारे जा चुके हैं सैंकड़ों लोग
  • शेख हसीना छोड़ चुकी है बांग्लादेश
बांग्लादेश में जारी हिंसा अब थमती दिख रही है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब आंदोलन को शांत करने के लिए राष्ट्रपति एक्टिव हो गए हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश में कल यानि कि मंगलवार से कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा।

मंगलवार से खुल जाएंगे स्कूल और दफ्तर

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आज आधी रात से कल सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। बयान में कहा गया है कि देश के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त, अर्ध-स्वायत्त, निजी संगठन, कारखाने, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, विश्वविद्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार सुबह से खुले रहेंगे।

भारत में शेख हसीना

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर सरकार विरोधी प्रचंड प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनकारी हसीना के आधिकारिक आवास की ओर कूच कर गए। सूत्रों के मुताबिक, इन हिंसक प्रदर्शनों से शेख हसीना की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था। वह प्रदर्शनकारियों के गण भवन पहुंचने से पहले ही देश छोड़कर रवाना हो गईं। इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना विमान से सोमवार शाम करीब 5:30 बजे हिंडन एयरबेस पर पंहुची।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited