मां अब राजनीति में नहीं लौटेंगी- शेख हसीने के बेटे का दावा, परिवार के कहने पर बांग्लादेश की पूर्व PM ने छोड़ा देश

आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ बांग्लादेश में आंदोलन शेख हसीना सरकार के खिलाफ चला गया। इस आंदोलन के दौरान जमकर हिंसा हुई, जिसके लिए शेख हसीना को जिम्मेदार माना जा रहा है।

bangladesh rally 7

शेख हसीना राजनीति में नहीं आएगी वापस- बेटे का दावा

मुख्य बातें
  • इस वक्त भारत में है शेख हसीना
  • भारत से जा सकती है लंदन
  • आज ही बांग्लादेश छोड़ी है शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे ने दावा किया है कि उनकी मां अब कभी राजनीति में वापस नहीं आएगी। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने दावा किया कि परिवार के कहने पर शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा। बता दे कि शेख हसीना इस समय ने सोमवार शाम पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं हैं।

पहले से ही इस्तीफा देने का विचार कर रही थी शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने सोमवार को कहा कि उनकी मां अब राजनीति में नहीं लौटेंगी। हसीना के पूर्व आधिकारिक सलाहकार रहे जॉय ने कहा कि उनकी मां ने परिवार के आग्रह पर अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को दिए एक साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि उनकी मां की कोई राजनीतिक वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हसीना रविवार से ही इस्तीफा देने पर विचार कर रही थीं और परिवार के आग्रह के बाद अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़कर चली गईं।

हिंसा पर क्या बोले हसीना के बेटे

प्रदर्शनकारियों से निपटने में सरकार द्वारा बहुत सख्ती बरतने के आरोपों को खारिज करते हुए जॉय ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को पीट-पीटकर मार डाला गया है, केवल कल ही 13 की मौत हुई। जब भीड़ लोगों को पीट-पीटकर मार रही हो, तो आप पुलिस से क्या उम्मीद करते हैं?’’

शेख हसीना थी निराश

खबर के मुताबिक, जॉय ने कहा कि 15 साल तक बांग्लादेश पर शासन करने वालीं उनकी मां बहुत निराश थीं कि उनकी इतनी मेहनत के बाद भी लोग उनके खिलाफ उठ खड़े हुए। हसीना की निराशा को अभिव्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बांग्लादेश को बदल दिया है। जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तो इसे एक असफल राष्ट्र माना जाता था। यह एक गरीब देश था। लेकिन आज इसे एशिया के उभरते देशों में से एक माना जाता था। वह बहुत निराश हैं।’’

मारे जा चुके हैं 300 लोग

बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग समर्थकों के बीच टकराव हो गया। यह टकराव पुलिस और ज्यादातर छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ। देश में एक पखवाड़े के भीतर कम से कम 300 लोग मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited