रूस के 'मिलिट्री रिसोर्स' पर ब्रिटेन का कड़ा प्रहार, लगाए 56 नए प्रतिबंध
Britain sanctions on Russia: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, आज के कदम क्रेमलिन की विनाशकारी विदेश नीति पर असर डालेंगे। ये प्रतिबंध उन अवैध अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को भी नष्ट करेंगे, जिन्हें बनाने के लिए रूस ने इतनी मेहनत की है।
व्लादिमीर पुतिन
Britain sanctions on Russia: यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे रूस के मिलिट्री रिसोर्सेस पर ब्रिटेन ने कड़ा प्रहार किया है। युद्ध में महत्वपूर्ण सैन्य उपकरणों की आपूर्ति को रोकने के लिए ब्रिटेन ने रूस के सैन्य-औद्योगिक परिसर के खिलाफ 56 नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसे पिछले साल मई के बाद से रूस के सैन्य संसाधन पर लक्षित सबसे बड़ा प्रतिबंध कहा जा रहा है।
नए प्रतिबंध के दायरे में रूस के सैन्य उत्पादन का सहयोग करने वाले आपूर्तिकर्ता, उप-सहारा अफ्रीका में सक्रिय रूस समर्थित भाड़े के सैनिक समूह तथा ब्रिटेन के सैलिसबरी शहर में नोविचोक नर्व एजेंट के प्रयोग में संलिप्त जीआरयू रूसी जासूस एजेंट शामिल हैं। इस प्रतिबंध में चीन, तुर्किये और मध्य एशिया स्थित संस्थाओं को भी शामिल किया गया है, जो रूस के लिए आवश्यक मशीन उपकरण, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और ड्रोन के कलपुर्जों सहित वस्तुओं की आपूर्ति और उत्पादन में शामिल हैं।
क्रेमलिन से जुड़े प्राइवेट ग्रुप्स पर भी लगाया प्रतिबंध
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय सह आवास क्रेमलिन से जुड़े भाड़े के तीन निजी समूहों को भी निशाना बनाया गया है, जिनमें अफ्रीका कोर तथा रूसी प्रॉक्सी से जुड़े 11 व्यक्ति भी शामिल हैं। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि इन पाबंदियों का क्रेमलिन से सीधा संबंध है, जिन्होंने लीबिया, माली और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है, तथा पूरे महाद्वीप में व्यापक मानवाधिकारों का हनन किया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, आज के कदम क्रेमलिन की विनाशकारी विदेश नीति पर असर डालेंगे। ये अफ्रीका में अस्थिरता तथा पुतिन के सैन्य संसाधन के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की आपूर्ति को बाधित करने के रूस के प्रयासों को कमजोर करेंगे। उन अवैध अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को भी नष्ट करेंगे, जिन्हें बनाने के लिए रूस ने इतनी मेहनत की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
ब्रिटेन: महाराजा चार्ल्स ने भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को दिए सम्मान किए रद्द, जानें हुई कार्रवाई
अजूबा! दुनिया के सबसे उम्रदराज पक्षी का बढ़ रहा परिवार, 74 साल की उम्र में दिया अंडा
कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, कर रहा था बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई; साथी गिरफ्तार
विश्व पटल पर फिर बढ़ा भारत का कद, अब 21 दिसंबर को पूरी दुनिया मनाएगी 'विश्व ध्यान दिवस'; UN ने किया घोषित
पाकिस्तान में ही है मसूद अजहर! एक बार फिर सामने आया PAK का झूठ, भारत ने की कार्रवाई की मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited