महिला CEO को बेटी के साथ London Tech Event से बाहर निकाले जाने पर आक्रोश, वायरल हो रही पोस्‍ट

Viral Post: शॉनले ने प्रमुख आयोजनों में वर्किंग मदर्स के लिए सुविधा की कमी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे लंदन टेक वीक में प्रवेश नहीं दिया गया... क्योंकि मेरे साथ मेरी बच्ची थी।

छोटी बेटी के साथ पहुंचीं डेविना स्कोनल।

छोटी बेटी के साथ पहुंचीं डेविना स्कोनल।

Viral Post: ह्यूमनवैनटेज एआई की संस्थापक और सीईओ डेविना शॉनले के एक दावे से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उन्‍होंने कहा कि लंदन टेक वीक में प्रवेश से वंचित किए जाने पर उन्होंने पूरी तरह से अपमानित महसूस किया, क्योंकि उनके साथ उनकी 18 महीने की बेटी थी। शॉनले ने लिंक्डइन पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वह तीन घंटे की यात्रा करके ओलंपिया पहुंची थी। यहीं पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसे अपने स्टार्टअप के लिए संभावित आपूर्तिकर्ताओं से मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, पहुंचने पर, कार्यक्रम के अधिकारियों ने कथित तौर पर उसे अपनी बेटी इसाबेला के साथ प्रवेश करने से रोक दिया, जो एक प्रैम में थी।

शॉनले ने प्रमुख आयोजनों में वर्किंग मदर्स के लिए सुविधा की कमी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे लंदन टेक वीक में प्रवेश नहीं दिया गया... क्योंकि मेरे साथ मेरी बच्ची थी। लंदन आने के लिए मुझे एक तरफ से 3 घंटे की ड्राइव करनी पड़ती है। इस समय मैं अपनी बच्ची से दूर रहने के घंटों को सीमित कर रही हूँ। यह मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उसके लिए नए माहौल के लिए भी है। मुझे उसे अपने साथ रखकर अपनी कंपनी बनानी चाहिए। नवाचार, तकनीक और काम के भविष्य के बारे में भावुक होने के नाते, मैं इसमें भाग लेने, जुड़ने, बैठकें करने और योगदान देने के लिए उत्साहित थी। आज के युग में क्या हमें अधिक समावेशी नहीं होना चाहिए?'

अपनी पोस्‍ट में वे आगे लिखती हैं कि, 'माता-पिता इस पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं। देखभाल करने वाले नवोन्मेषक, संस्थापक, निवेशक और नेता हैं। अगर लंदन टेक वीक जैसे प्रमुख आयोजन उनके लिए जगह नहीं बना सकते, तो इससे तकनीक के क्षेत्र में कौन है, इस बारे में क्या संदेश जाता है? मेरा मतलब यह नहीं है कि इसे आम तौर पर बच्चों को शामिल करने वाला आयोजन बना दिया जाए, या क्या मैं ऐसा कहना चाहती हूं ? क्या हमारा भविष्य बच्चों का नहीं है?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited