Shocking : भुवनेश्‍वर के कॉलेज की मेस के खाने में निकला मेंढक, फोटो वायरल होते ही मचा तगड़ा बवाल, देखें यूजर्स के कमेंट्स

Frog found in Mess Food : एक्‍स (पूर्व ट्विटर) यूजर अरांश ने लिखा कि, 'यह केआईआईटी भुवनेश्वर है, जो भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 42वें स्थान पर है, जहां माता-पिता अपने बच्चे को इंजीनियरिंग की डिग्री दिलाने के लिए लगभग 17.5 लाख का भुगतान करते हैं।'

​bhubaneswar college mess food, frog found in mess food, viral news, trending news, viral news in hindi

वायरल हो रहे मेंढक की फोटो। (फोटो क्रेडिट : @aaraynsh/X)

Frog found in Mess Food : भुवनेश्वर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज हॉस्टल की मेस में स्टूडेंट्स को परोसे गए भोजन में मेंढक पाया गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने डरा देने वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जैसे ही ये फोटो वायरल हुई तुरंत यूजर्स को छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी। इस फोटो को देखने वाले बहुत से यूजर ने कॉलेज के खाने की और मेस प्रबंधन की निंदा की। इसके अलावा उन्‍होंने हॉस्टल में परोसे गए भोजन की क्‍वालिटी को लेकर अपने अनुभव भी शेयर किए।

ऐसे समझें मामला

एक्‍स (पूर्व ट्विटर) यूजर अरांश ने लिखा कि, 'यह केआईआईटी भुवनेश्वर है, जो भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 42वें स्थान पर है, जहां माता-पिता अपने बच्चे को इंजीनियरिंग की डिग्री दिलाने के लिए लगभग 17.5 लाख का भुगतान करते हैं। कॉलेज हॉस्टल में यही खाना परोसा जा रहा है। फिर हमें आश्चर्य होता है कि भारत से छात्र बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए दूसरे देशों में क्यों जाते हैं।'

ठेकेदार का वेतन कटा

छात्र के पोस्ट करने के बाद मामले ने और भी ज्‍यादा तूल पकड़ लिया। फिर कॉलेज ने इस घटना पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया। उन्‍होंने बताया कि, मेस ठेकेदार को इस घटना के लिए नोटिस जारी किया गया है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक सर्कुलर भी जारी किया। इसमें बताया गया कि खाना हानिकारक था और स्‍टूडेंट्स खाने में अंसतुष्ट थे। कहा गया है कि, कॉलेज मैनेजमेंट ने इस मामले पर मेस ठेकेदार पर कार्रवाई की है और उसका एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है।

ठेकेदार को चेतावनी

कॉलेज के सर्कुलर में मामले को काफी गंभीर बताया गया है। उसमें लिखा है कि, ये मामला छात्रों के जीवन के जोखिम से जुड़ा है इसलिए ठेकेदार को अधिक तैयारी और सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। ये भी बताया गया कि ठेकेदार को रसोई, स्टोर और खाने की क्‍वालिटी को स्‍वच्‍छ बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट

इस मामले पर की गई पहली पोस्‍ट को 1.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने इस पर कमेंट किए जिनमें एक उसी कॉलेज का स्‍टूटेंट निकला। उसने लिखा कि, 'मैं भी उसी छात्रावास (केपी 8ए) से हूं। यह एक छात्रावास है जहां अधिकांश छात्र अंतर्राष्ट्रीय हैं। मेस में सैकड़ों छात्र एकत्र हो गए थे हमने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और अब हॉस्टल और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' वहीं, दूसरे यूजर ने अपना अनुभव बताते हुए लिखा कि, 'मुझे वह समय याद आ गया जब मुझे हॉस्टल के खाने में ब्लेड मिला था।' तीसरे ने लिखा कि, 'एक बार हमारे हॉस्टल मेस में खाने में छिपकली मिली। उसके बाद पूरे सेमेस्टर में मेस में खाना नहीं खाया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited