Sakshi Murder Case के बाद भड़के Bageshwar Baba

Updated May 30, 2023 | 03:29 PM IST

पहले श्रद्धा हत्याकांड और अब देश की राजधानी दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.जिस तरह से साहिल नाम के युवक ने सरेआम लोगों के सामने नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या की वो चौंकाने वाला है.हिंदूवादी संगठन इसे लवजिहाद बता रहे हैं...वहीं इस बीच साक्षी हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान भी सामने आया है...बागेश्वर बाबा ने साक्षी की हत्या पर कहा है कि वो साक्षी के मर्डर से बहुत दुखी हैं.ये देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है.