Iran Attacks on Israel-America: ईरान ने अमेरिका-इजराइल को क्यों सुनाई खरी-खोटी ?

Iran Attacks on Israel-America:इजराइल और फिलिस्तीन की खूनी जंग के बीच ईरान ने एक बार फिर अमेरिका को खरी खोटी सुनाई है. ईरान ने कहा है कि इराक और बाकी जगहों पर अमेरिकी सेना पर हमले ‘गलत अमेरिकी नीतियों’ की वजह से हुए हैं. इसमें जंग के दौरान इजराइल का समर्थन करना भी शामिल है. ईरान ने अमेरिका से तुरंत इजराइल का समर्थन बंद करने को कहा है. ईरान ने तंज कसते हुए अमेरिका से कहा है कि आज जो बोते हैं, वही काटते हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited