YRKKH Update : अरमान ने बच्चाई अभिरा की इज्जत, मुहँ दिखाई रस्म में हुआ तमाशा
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में इन दिनों अभिरा और रुही की मुहँ दिखाई का फंक्शन चल रहा है। जिसे अरमान का पूरा परिवार मिलकर मना रहा है। लेकिन शो में ट्विस्ट तब आता है जब अभिरा सभी घर वालों का अनादर करती है और दादी सास उसे टॉन्ट मारती है लेकिन अरमान अभिरा को सबके बीच से ले जाता है और उसे समझाता है । शो में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited