Sonakshi Sinha का परिवार जहीर इकबाल संग शादी से नहीं है खुश! मां और भाई ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल इस महीन की 23 तारीक को शादी करने वाले हैं। कपल की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का परिवार इस शादी से खुश नहीं है। इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी की मां पूनम और भाई लव सिन्हा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। वहीं, एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उनकी इकलौती बेटी है और उसे आशीर्वाद देने जरूर आएंगे। एक्ट्रेस की शादी के वेडिंग कार्ड का वॉयस नोट वायरल हुआ था जिसमें कपल ने खास अंदाज में मेहमानों को इनवाइट किया था। सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited