Sapna Choudhary Viral Dance: जब नई-नई सपना चौधरी ने किया था धमाकेदार डांस, उछलने लगे थे बुड्ढे

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ये डांस बहुत पुराना है। करीब 15 साल पहले जब सपना ने डांस शुरू किया था तब वह एकदम दुबली पतली हुआ करती थी। सपना का डांस देखने के लिए आस-पास के गाँव के लोग जुड़ जाते थे। जवानों की तो बात ही क्या है बुड्ढे भी सपना के साथ नाचने पर मजबूर हो जाते थे। इस वीडियो को यूट्यूब पर आज भी देखा जाता है। इस वीडियो में सपना चौधरी "ठेके आली गली" सॉन्ग पर ठुमके लगा रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited