पहली बार सपना ने सूट नहीं साड़ी पहनकर स्टेज पर किया डांस, स्टेज पर उछल-उछलकर देखने लगे लोग

सपना चौधरी जो आमतौर पर अपने डांस में टाइट सूट पहने नजर आती है। सपना को बेहद कम ही इसके अलावा किसी ड्रेस में देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में सपना ने साड़ी पहनकर डांस किया है। सपना का ये डांस देखने के लिए लोग स्टेज पर उछलते नजर आए। सपना ने पीले रंग की साड़ी पहनकर 'पक्के हरियाणे के' पर डांस किया। इस वीडियो को फैंस ने भी बार-बार रिपिट पर देखा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited