पीला सूट पहन स्टेज पर चढ़ी Sapna Choudhary, Khadi Matke Song पर मचकायी ऐसी कमर कि बूढ़े ताऊ को चढ़ी जवानी

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी अपने डांस से सबको घायल कर देती है। सपना का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं , जब सपना स्टेज पर टाइट फिटिंग का सूट पहनकर आती है तब जवान तो क्या बुड्ढे भी नाचने को मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में सपना की एक डांस वीडियो वायरल हुई है जिसमें वह पीले रंग का सूट पहनकर खड़ी मटकुगी पर जबरदस्त डांस किया है। सपना इस गाने पर गजब का डांस कर रही है, डान्सर के एक-एक स्टेप देखकर किसी का भी दिल मचल जाएगा। लेटेस्ट वीडियो देखें यहाँ

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited