Sasural Simar Ka 2 को याद कर ईमोशनल हुईं Radhika Muthukumar, नए सीरियल को लेकर भी खोले राज
टीवी की दुनिया सीरियल मैं दिल तुम धड़कन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह शो उमंग चैनल पर लॉन्च होने जा रहा है जिसमें राधिका मुथुकुमार, ज़ोहेब अशरफ़ सिद्दीकी और नीलू वाघेला नजर आने वाले हैं। टेली टॉक से खास बातचीत के दौरान तीनों ने शो के बारें में कई खुलासे किए। तीनों ने अपनी बान्डिंग को लेकर भी काफी कुछ बताया। इस दौरान राधिका जो पहले ससुराल सिमर का 2 में नजर आ चुकी हैं सीरियल को लेकर ईमोशनल हुईं। साथ ही नीलू वघेला ने भी दिया और बाती हम के से जुड़ी कहानी दर्शकों को बताई।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited