सिमरन बुधरूप संग लालबागचा राजा पंडाल में हुई थी धक्का-मुक्की, अब एक्ट्रेस ने खोली पोल
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ लालबागचा राजा पंडाल' में धक्का मुक्की हुई। एक्ट्रेस अपनी मम्मी के साथ वहां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए गई थीं। लेकिन उनके साथ वहां के बाउंसर्स ने बदसलूकी की, साथ ही उनकी मम्मी का भी मोबाइल खींचने की कोशिश की। सिमरन बुधरूप ने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई। सिमरन बुधरूप ने मामले को लेकर टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग भी बातचीत की कोशिश की, जहां उन्होंने प्रबंधकों की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी लालबागचा राजा के प्रबंधकों पर सवाल खड़े किये थे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited