Janhvi Kapoor होती हैं Urfi Javed से प्रेरित, जेंडया की ड्रेस कॉपी करने का इल्जाम लिया अपने ऊपर
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में जान्हवी कपूर ने 'दून' के अभिनेता से प्रभावित होने की बात स्वीकार की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक वीडियो में फैशन के प्रति उनके अभिनव दृष्टिकोण के लिए उओरफ़ी जावेद की सराहना की। 'मिली' के अभिनेता ने व्यक्त किया, "मैं उनके 'चैलेंजर्स' और 'ड्यून' प्रमोशन के लिए उनकी स्टाइलिंग से बहुत प्रेरित हूं। न केवल उनकी, बल्कि मैं फैशन में उओरफी की रचनात्मकता की भी प्रशंसा करता हूं।"
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited