Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
अधिकतर लोग मोटी कमाई के लिए सरकारी योजनाएं तलाशते रहते हैं। सरकारी योजनाओं में जबरदस्त रिटर्न्स के साथ-साथ पैसों पर सुरक्षा भी मिलती है जिस वजह से लोग इन्वेस्टमेंट के लिए इन्हें पसंद करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में जो इन्वेस्ट किये गए पैसों को डबल कर सकती है। इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना है।
पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जाने कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
KVP Scheme: पोस्ट ऑफिस भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक हैं। डाक संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाएं (Post Office Small Savings Scheme) भी ऑफर करते हैं। लोग अक्सर ऐसी योजनाओं की तलाश में रहते हैं जो कम रिस्क के साथ उनकी इन्वेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न्स दे सके। यही वजह है कि लोग सरकारी योजनाओं को काफी पसंद करते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली अनेक शानदार योजनाओं में से एक ऐसी योजना भी है जिसमें कुछ महीनों के लिए पैसे इन्वेस्ट कर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को डबल कर सकते हैं। इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना है और आज हम आपको इसी योजना की पात्रता और आवेदन के बारे में बताएंगे।
कितने महीनों में डबल हो जाएंगे पैसे?
इस योजना में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप मात्र 1000 रुपए से भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस योजना में आपको एकमुश्त पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं। फिलहाल किसान विकास पत्र () योजना में 7.5% का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस योजना के तहत आप 3 लोगों के साथ मिलकर एक जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। किसान विकास पत्र योजना में ऑफर किये जाने वाले ब्याज की कैलकुलेशन कंपाउंडिंग के आधार पर की जाती है। फिलहाल इस योजना में इन्वेस्ट करने पर 115 महीनों के बाद, यानी लगभग 9 साल 7 महीने के बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IRCTC: तत्काल टिकट में नहीं चाहिये वेटिंग का लफड़ा, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, इस योजना में इन्वेस्ट कर सकता है। माता-पिता या गार्जियन चाहें तो नाबालिग के नाम पर उसके लिए अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
PM Kisan 19th Installment 2025 Date: कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, इन आसान स्टेप्स में चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
हाईटेक होगा महाकुम्भ, एप और गूगल असिस्टेंट से मिलेंगी ये सुविधाएं, जाने से पहले नोट कर लें
क्या ATM कार्ड से निकल सकते हैं EPFO का पैसा, जानें सबसे जरूरी बात
EPFO: PF अकाउंट की बढ़ सकती है लिमिट, कर्मचारियों को मिल सकती है ज्यादा पेंशन
PAN 2.0 के लिए इन आसान स्टेप्स में करें अप्लाई, ईमेल पर होगा डिलिवर, जानें तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited