ट्रेन मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज, लॉन्च हो गया RailOne ऐप, जानिए क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों की सुविधा के लिए नया रेल एप्प RailOne लॉन्च किया है जिससे कई सुविधाएं मिलेंगी। भारतीय रेलवे ने डिजिटल युग में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

TRAIN

RailOne एप लॉन्च , मुसाफिरों को मिलेंगी कई सुविधाएं

नई दिल्ली: रेल सेवाओं की दुनिया में एक नया कदम रखते हुए भारतीय रेलवे ने RailOne ऐप का शुभारंभ किया है। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं होगी। RailOne के माध्यम से एक ही जगह पर पूरी रेल सेवा आपकी उंगलियों पर होगी।

यह ऐप Android Play Store और iOS App Store दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिससे देशभर के लाखों यात्रियों को अब रेलवे से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर प्राप्त होंगी।

यात्रियों के लिए एकीकृत समाधान

  1. RailOne ऐप को वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें यात्रियों की सुविधा और अनुभव को प्राथमिकता दी गई है। इस ऐप के माध्यम से निम्नलिखित सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराई गई हैं:
  2. टिकटिंग सेवाएं: आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग
  3. यात्रा योजना एवं ट्रेन पूछताछ: ट्रेन का स्टेटस, PNR की जानकारी, गंतव्य तक यात्रा योजना
  4. रेल मदद सेवाएं: शिकायत दर्ज करना, सहायता पाना
  5. ट्रेन में भोजन बुकिंग: यात्री अपनी सीट पर ही भोजन मंगवा सकते हैं
  6. मालगाड़ी सेवाएं: फ्रेट सेवाओं से संबंधित पूछताछ की सुविधा

सहज और आधुनिक इंटरफ़ेस

RailOne ऐप को एक सरल, साफ-सुथरे और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ विकसित किया गया है ताकि हर वर्ग का उपयोगकर्ता, चाहे वह तकनीकी रूप से दक्ष हो या नहीं, इसे बिना किसी परेशानी के उपयोग कर सके। ऐप में सेवाओं के बीच एकीकृत संपर्क प्रणाली है, जिससे उपयोगकर्ता को बार-बार लॉगिन करने या अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ती।

सिंगल साइन-ऑन और डेटा की बचत

RailOne ऐप की सबसे खास विशेषता इसका सिंगल साइन-ऑन फीचर है। अब यात्रियों को अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं है। वे RailConnect या UTSonMobile की मौजूदा यूज़र आईडी से सीधे लॉगिन कर सकते हैं। इससे एक ही ऐप के ज़रिए रेलवे की तमाम सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है, और डिवाइस की स्टोरेज की भी बचत होती है।

आर-वॉलेट और आसान लॉगिन

RailOne ऐप में Railway e-wallet (R-Wallet) की सुविधा भी जोड़ी गई है, जिससे भुगतान प्रक्रिया और भी अधिक तेज और सुरक्षित हो जाती है। लॉगिन की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन विकल्प भी दिए गए हैं।

सरल पंजीकरण और गेस्ट लॉगिन

नए उपयोगकर्ताओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बेहद सरल और त्वरित बनाया गया है। न्यूनतम जानकारी के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं केवल पूछताछ करने वाले यात्री गेस्ट लॉगिन के माध्यम से मोबाइल नंबर और OTP द्वारा भी ऐप में प्रवेश कर सकते हैं।

RailOne ऐप भारतीय रेलवे की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर है। यह ऐप यात्रियों को सुविधा, भरोसा और बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं – RailOne के माध्यम से एक ही जगह पर पूरी रेल सेवा, आपकी उंगलियों पर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited