Air India Black Friday Sale: हवाई टिकट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, एयर इंडिया लाया ब्लैक फ्राइडे सेल, यहां समझें पूरी डील
अगर आप भी हवाई यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज एयर इंडिया ने ब्लैक फिरदे सेल की शुरुआत की घोषणा की है। इस सेल के तहत आप घरेलु फ्लाइट के किराए पर 20% तक और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट टिकट पर 12% तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको एयर इंडिया की ब्लैक फ्राइडे डील के बारे में बताने जा रहे हैं।
एयर इंडिया ब्लैक फ्राइडे सेल का उठाएं फायदा, हवाई टिकट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, यहां समझें पूरी डील
Air India Black Friday Sale: अगर आप भी हाल-फिलहाल में हवाई यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आज, 29 नवंबर 2024 को एयर इंडिया ने ब्लैक फ्राइडे सेल () की शुरुआत के बारे में जानकारी दी है। इस सेल के तहत आप घरेलू फ्लाइट के किराए में 20% तक और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के किराए में 12% तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे यह डिस्काउंट हवाई टिकट के बेस किराए पर ऑफर किया जा रहा है। एयरलाइन द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अमेरिका, यूरोप (ब्रिटेन सहित), ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणपूर्वी एशिया और दक्षिण एशिया आने-जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के बेस किराए में 12% तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
डील से संबंधित जरूरी बातें
आज यानी 29 नवंबर 2024 रात 00:01 बजे से ब्लैक फ्राइडे डील की शुरुआत हो चुकी है। इस डील का फायदा उठाने के इच्छुक सभी यात्री 02 दिसम्बर 2024 रात 11:59 मिनट तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डील के तहत 30 जून 2025 तक की हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप भारत से ऑस्ट्रेलिया या फिर उत्तरी अमेरिका जाना चाहते हैं तो आप 30 अक्टूबर 2025 तक की टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
पेमेंट पर भी मिलेगा डिस्काउंट
एयर इंडिया की इस ब्लैक फ्राइडे डील () का लाभ उठाने के लिए एंड्राइड या iOS पर मौजूद ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अगर आप चाहें तो आप एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट () से भी ब्लैक फ्राइडे डील का लाभ उठा सकते हैं। एयरलाइन द्वारा पेमेंट संबंधित विशेष डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। अगर UPI से टिकट बुक कर रहे हैं तो आप घरेलू हवाई टिकट पर 400 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय हवाई टिकट पर 1200 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको UPIPROMO नामक प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। इतना ही नहीं, NBPROMO नामक प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बुक की हुई घरेलू हवाई टिकट पर 400 और अंतर्राष्ट्रीय हवाई टिकट पर 1200 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर भी मिलेगा डिस्काउंट
अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते हैं तो एयर इंडिया की तरफ से आपको घरेलू राउंड ट्रिप पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए आपको ICICI750 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही ICICI2500 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके आप अंतर्राष्ट्रीय टिकट पर 2500 रुपये और ICICI3000 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके आप बिजनेस क्लास की टिकट पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
यहां भी अतिरिक्त डिस्काउंट
एयर इंडिया के मोबाइल ऐप या फिर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक की गई फ्लाइट टिकट पर सुविधा शुल्क () भी पूरी तरह माफ है। इस तरह आप घरेलू फ्लाइट्स की टिकट पर 350 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय टिकट पर 999 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही एयर इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ब्लैक फ्राइडे सेल में मिल रहे डिस्काउंट के साथ बेस किराए में 50% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स को भी ब्लैक फ्राइडे सेल ऑफर के साथ बेस किराए में 25% तक अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited