EPFO पोर्टल पर आज 30 नवंबर 2024 तक कर लें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगा ELI स्कीम का लाभ, जानें कैसे करें

UAN Activation Last Date on EPFO Portal: अगर आप किसी कंपनी या संस्थान में कर्मचारी हैं तो आपको रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (Employment-Linked Incentive यानी ELI) स्कीम का लाभ लेने के लिए आज 30 नवंबर 2024 तक EPFO पोर्टल पर जाकर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करना होगा। नहीं तो आपको ELI स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

EPFO Portal, UAN Activation, How to Activate UAN, Employees Provident Fund Organisation

EPFO पोर्टल पर UAN एक्टिवेट करना क्यों जरूरी

UAN Activation Last Date on EPFO Portal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रशासित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (Employment-Linked Incentive यानी ELI) स्कीम का लाभ लेने के लिए, कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करना होगा और अपने आधार (Aadhaar) को अपने बैंक खातों से जोड़ना होगा। यह काम आपको अनिवार्य तौर पर 30 नवंबर 2024 तक पूरा करना होगा, नहीं तो इसका लाभ नहीं मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 के दौरान तीन ELI स्कीम (A, B और C) पेश कीं। चूंकि ELI लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये वितरित किए जाएंगे, इसलिए नियोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे चालू वित्त वर्ष में शामिल होने वाले सभी नए कर्मचारियों के लिए UAN एक्टिवेशन और Aadhaar सीडिंग सुनिश्चित करें, यह काम हाल ही में नियुक्त किए गए कर्मचारियों से शुरू हो।

21 नवंबर, 2024 की एक प्रेस रिलीज में श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि नियोक्ताओं को चालू वित्त वर्ष में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित OTP के जरिये UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक पूरी करनी होगी, जो हाल में काम पर रखे गए कर्मचारियों से शुरू होगी। फिर उन्हें अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ELI लाभ लेने के लिए EPFO सदस्य पोर्टल पर अपना UAN कैसे करें एक्टिव? जानें स्टेप बाय स्टेप

  • स्टेप 1: EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • स्टेप 2: ‘Important Links’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Activate UAN’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना UAN नंबर, Aadhaar नंबर, जन्म तिथि और Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें। कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर Aadhaar से जुड़ा हुआ है। डिटेल दर्ज करने के बाद, आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमत हों।
  • स्टेप 4: अपने Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए ‘Get Authorization PIN’ पर क्लिक करें। एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें। एक्टिवेशन सफल होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।

ELI स्कीम क्या है?

Employment-Linked Incentive यानी ELI स्कीम फॉरमल सेक्टर में रोजगार को प्रोत्साहित करने और रोजगार सृजन के लिए एक सरकारी पहल है। इस स्कीम के तीन घटक हैं: स्कीम A, स्कीम B और स्कीम C। 22 नवंबर 2024 को जारी एक सर्कुलर में EPFO ने कहा कि EPFO के प्रत्येक ग्राहक के पास आधार से जुड़ा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना आवश्यक है, जिसे सदस्यों को पोर्टल पर लॉगिन बनाकर एक्टिव करना होगा, ताकि सिंगल विंडो से कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके। ऐसी सुविधाओं में पीएफ पासबुक देखने और डाउनलोड करने की क्षमता, निकासी, अग्रिम या स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत करना, पर्सनल डिटेल अपडेट करना और रियल टाइम क्लैम की स्थिति को ट्रैक करना शामिल है। एक्टिवेशन प्रक्रिया आसान है और आधार-आधारित OTP का उपयोग करके इसे पूरा किया जा सकता है। EPFO ने आगे कहा कि किसी भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थी के बैंक अकाउंट संख्या को आधार के साथ जोड़ा जाना आवश्यक है ताकि लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो सके।

UAN एक्टिवेशन के बाद मिलेंगे ये फायदे

जब किसी कर्मचारी का UAN एक्टिवेट हो जाता है तो वे आसानी से EPFO की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच सकते हैं, जिसमें उनके प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट का मैनेजमेंट, पीएफ पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन क्लेम प्रस्तुत करना, पर्सनल जानकारी अपडेट करना और वास्तविक समय में क्लेम की निगरानी करना शामिल है। कर्मचारी अब अपने घरों की सुविधा से 24 घंटे EPFO सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उन्हें EPFO कार्यालयों में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की जरूरत नहीं रह गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited