नैसकॉम फाउंडेशन और मैथको ने ‘न्यूरोडायवर्जेंट’ युवाओं के लिए AI ट्रेनिंग प्रोग्राम किया लॉन्च

AI training program: प्रतिभागी डेटा एनोटेशन सीखेंगे, जो एआई मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है। साथ ही उन्हें वर्क प्लेस में सफल होने में मदद करने के लिए मेंटरशिप और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। नैसकॉम फाउंडेशन की सीईओ ज्योति शर्मा ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि वास्तव में इन्क्लूसिव भारत की शुरुआत सुलभ और सशक्त वातावरण बनाने से होती है।"

Artificial intelligence

Artificial intelligence

AI training program: नैसकॉम फाउंडेशन ने मैथको (द मैथ कंपनी) के साथ साझेदारी में गुरुवार को डेटा एनोटेशन में 'न्यूरोडायवर्जेंट' युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक स्पेशल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया। "न्यूरोडाइवर्जेंट" शब्द आमतौर पर उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर हैं। इनके दिमाग सूचनाओं को ऐसे तरीके से समझते हैं जो ज्यादातर लोगों से अलग होता है।

ये भी पढ़ें: भूटान में लॉन्च हुआ Starlink सैटेलाइट इंटरनेट, स्पीड-कीमत जान नहीं होगा यकीन

इस पहल का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के बढ़ते क्षेत्र में उनके लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। इस प्रोग्राम में टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल दोनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए 50 न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों को ट्रेन किया जाएगा। ट्रेनिंग दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी शामिल होंगे।

प्रतिभागी डेटा एनोटेशन सीखेंगे, जो एआई मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है। साथ ही उन्हें वर्क प्लेस में सफल होने में मदद करने के लिए मेंटरशिप और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। नैसकॉम फाउंडेशन की सीईओ ज्योति शर्मा ने कहा, "हमारा मानना है कि वास्तव में इन्क्लूसिव भारत की शुरुआत सुलभ और सशक्त वातावरण बनाने से होती है।"

मैथको के सीओओ और सह-संस्थापक आदित्य कुंभकोणम ने कहा, "सीखना सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम है और 'निरंतर सीखना' एक विकसित होती दुनिया में आगे रहने की कुंजी है।" उन्होंने कहा कि ये युवा व्यक्ति न केवल इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएंगे बल्कि अपने करियर के निर्माण के साथ-साथ आगे बढ़ते रहेंगे। नैसकॉम फाउंडेशन न्यूरोडायवर्जेंट कर्मचारियों के लिए एक सहायक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नियोक्ताओं के लिए निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

इसका लक्ष्य कम से कम 60 प्रतिशत प्रतिभागियों को आईटी और आईटी-इनेबल्ड सर्विस (आईटीईएस) सेक्टर में इंटर्नशिप और नौकरियों में रखना है। डेटा एनोटेशन, जिसमें एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए डेटा को लेबल करना और टैग करना शामिल है, एक ऐसा कौशल है जिसकी बहुत मांग है क्योंकि 'एआई एप्लीकेशन' उद्योगों में बढ़ते जा रहे हैं। 'न्यूरोडायवर्जेंट' युवाओं को इस कौशल से लैस कर, कार्यक्रम का उद्देश्य करियर के नए अवसर पैदा करना है। हाल ही में, नैसकॉम फाउंडेशन ने नीति आयोग के साथ साझेदारी में कहा कि कंपनी भारत के एस्पिरेशनल ब्लॉक में एक लाख लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited