मां-बाप की चिंता खत्म करने Instagram लाया खास फीचर्स, जानें इस्तेमाल का तरीका
Instagram Teen Accounts: Meta ने नए Instagram Teen Accounts लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इससे ऑनलाइन बुलिंग, नुकसानदायक कंटेंट और अनचाही मैसेजिंग जैसी समस्याओं को रोका जाएगा। Meta का कहना है कि नए Teen Accounts ऑटोमैटिकली हाई सेफ्टी सेटिंग्स पर रहेंगे, जिससे टीन यूजर्स को डिजिटल दुनिया को सुरक्षित तरीके से एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी।

Instagram Teen Accounts
Instagram Teen Accounts: फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स’ का भारत में विस्तार करने की घोषणा की। इसमें अवांछित बातचीत को लिमिट करने और प्राइवेसी सेटिंग बढ़ाने के साथ मां-बाप की अधिक निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी। आसान भाषा में कहें तो पेरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: आखिर क्या है AI, जिसके पीछे भाग रहे अमेरिका-चीन, PM मोदी के इस प्लान से दुनिया को झुकाएगा भारत
उम्र ज्यादा बताकर अकाउंट नहीं बना सकेंगे बच्चे
वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के किशोर यूजर्स को सुरक्षित और आयु प्रतिबंधों के अनुरूप परिवेश देने के लिए मेटा उम्र की पुष्टि करने वाले तरीकों को भी चाकचौबंद कर रही है। गलत उम्र बताने पर अतिरिक्त वेरिफिकेशन स्टेप्स की जरूरत पड़ेगी। पिछले महीने भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा नियमों का मसौदा जारी किया था। उसमें ऑनलाइन या सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नाबालिग यूजर्स अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की अनुमति और पहचान को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
इंस्टाग्राम के नए Teen Accounts सेफ्टी के साथ!
Meta ने नए Instagram Teen Accounts लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इससे ऑनलाइन बुलिंग, नुकसानदायक कंटेंट और अनचाही मैसेजिंग जैसी समस्याओं को रोका जाएगा।
Meta का कहना है, "नए Teen Accounts ऑटोमैटिकली हाई सेफ्टी सेटिंग्स पर रहेंगे, जिससे टीन यूजर्स को डिजिटल दुनिया को सुरक्षित तरीके से एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी।"
Instagram Teen Accounts की खास बातें
प्राइवेट अकाउंट: 16 साल से कम उम्र के सभी नए यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा। यानी, कोई भी बिना इजाज़त के फॉलो नहीं कर सकेगा और कंटेंट नहीं देख पाएगा।
मैसेजिंग रिस्ट्रिक्शन: सिर्फ उन्हीं लोगों से मैसेज आ सकेंगे, जिन्हें टीन यूज़र पहले से फॉलो करता है या जिनसे पहले से कनेक्टेड है। इससे अनजान और अजीब मैसेज से बचाव होगा।
सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल: टीन अकाउंट्स को सबसे सख्त सेफ्टी मोड पर रखा जाएगा, जिससे हिंसा, एक्सप्लिसिट कंटेंट और अनावश्यक कॉस्मेटिक सर्जरी के प्रमोशन जैसी चीज़ें Explore और Reels में न दिखें। इसके अलावा, टीन यूज़र्स सेटिंग्स में खुद बदलाव नहीं कर पाएंगे और किसी भी बड़े बदलाव के लिए पैरेंट्स की मंजूरी जरूरी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Oppo F29 5G सीरीज का आ रहा है धांसू कैमरा और दमदार बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव

Apple ने लॉन्च किया नया Surveyor ऐप, बताएगा पहले से सटीक रास्ता, गूगल मैप को देगा टक्कर

iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त छूट, सस्ते में खरीदना है तो तुरंत भुना लें ऑफर

One UI 7 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन को मिला बीटा 3 अपडेट, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited