₹9,999 में लॉन्च हुआ iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और Dimensity 6300 चिपसेट से है लैस
iQOO Z10 Lite 5G Launched in India: फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल Sony AI रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस दिया गया है। iQOO Z10 Lite 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

iQOO Z10 Lite 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
iQOO Z10 Lite 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने बुधवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 (MediaTek Dimensity 6300) चिपसेट पर चलता है और इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में
ये भी पढ़ें: LiFi और WiFi में क्या होता है अंतर, जानें कौन है इंटरनेट की रफ्तार का बादशाह?
iQOO Z10 Lite 5G की कीमत
iQOO Z10 Lite 5G की शुरुआती कीमत ₹9,999 रखी गई है। इस कीमत पर 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत ₹10,999 और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है। यह फोन अमेजन और आईकू इंडिया ई-स्टोर पर 25 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
iQOO Z10 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और कंपनी ने इसे दो साल के Android अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा किया है।
मिलेगा 50MP का रियर कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल Sony AI रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।फोन में एआई इरेज़, एआई फोटो एन्हांस और एआई डॉक्यूमेंट मोड जैसे फीचर्स हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
iQOO Z10 Lite 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 70 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 37 घंटे तक कॉलिंग का बैकअप दे सकती है। फोन में 5G, Bluetooth, USB Type-C पोर्ट और IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Jio ने कर दिया कमाल, 400 रुपये से कम का धांसू प्लान, 365 दिन की टेंशन होगी खत्म

Motorola Edge 50 Pro में हुआ बड़ा Price Drop, 50MP सेल्फी कैमरे से लैस है यह स्मार्टफोन

क्या पॉवर बैंक से घंटो कनेक्ट रहता है आपका स्मार्टफोन? महंगे फोन की लग सकती है लंका, जान लें नुकसान

भारत में लॉन्च हुआ Imagine Me फीचर, सुपरहीरो से लेकर अवतार तक, AI से फटाफट बनेंगी फोटो

Vivo ला रहा है 200MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S25 से होगी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited