VIDEO: आत्मघाती गोल करते दिखे खिलाड़ी, दिल्ली फुटबॉल लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप, टीम हुई सस्पेंड

Delhi Football League: दिल्ली फुटबॉल लीग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी आत्मघाती गोल करते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद से मैच फिक्सिंग के आरोप लगने शुरू हो गए और अब दिल्ली प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन ने इस फुटबॉल क्लब और उसके खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला सुना दिया है।

Delhi Football League, Own Goals Viral Video, Match Fixing

दिल्ली फुटबॉल लीग का वायरल वीडियो (screengrab)

मुख्य बातें
  • दिल्ली फुटबॉल लीग का सनसनीखेज वीडियो वायरल
  • खिलाड़ी आत्मघाती गोल करते नजर आए
  • मैच फिक्सिंग के लगे आरोप, टीम व खिलाड़ी सस्पेंड

दिल्ली फुटबॉल लीग के एक वायरल वीडियो ने खेल जगत में हड़कंप मचा दिया है। लीग के इस फुटबॉल मैच में खिलाड़ी बेहद अजीबोगरीब ढ़ंग से आत्मघाती गोल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से दिल्ली फुटबॉल लीग पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। ये लीग दिल्ली की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग है। इस मामले के उजागर होने के बाद दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ने इस टीम और उसके खिलाड़ियों को तुरंत निलंबित करने का फैसला सुना दिया है।

दिल्ली फुटबॉल लीग में अहबाब एफसी और रेंजर्स एससी के बीच हुए फुटबॉल मैच ने पूरे देश में खलबली मचा दी। मैच के अंतिम 10 मिनटों में दो आत्मघाती गोल किए गए जिसने सबको दंग कर दिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस टीम के डिफेंडर दो बार आपस में गेंद को पास करते नजर आए और दोनों ही बार उन्होंने बॉल को अपने ही गोल में दाग दिया। इस दौरान गोलकीपर भी काफी दूर खड़ा नजर आया और विरोधी टीम के अटैकिंग खिलाड़ी भी कोई मशक्कत करते नजर नहीं आए।

इस मामले ने मैच फिक्सिंग के आरोपों को हवा दे दी है जब मशहूर फुटबॉल प्रशासक और मिनर्वा पंजाब टीम के मालिक ने वीडियो ट्वीट करते दावा किया। बजाज ने खेल के प्रशासकों से अपील की इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए और देश में फुटबॉल के विकास पर काम करना है।

देखिए वीडियो

इस मामले के सुर्खियां बनने के बाद दिल्ली सॉकर एसोसिएशन भी हरकत में आया है और एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने एक्सक्लूसिव बातचीत में हमसे ये बातें कही हैं।

- अनुज गुप्ता ने कहा कि आरोप चौंकाने वाले हैं, हमने फुटबॉल क्लब और इसमें शामिल खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है।

- उन्होंने कहा कि ये मामला इस बात से उपजा है कि उनकी टीम स्टैंडिंग में आखिरी स्थान पर थी।

- हम एआईएफएफ के संपर्क में हैं और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसा दोबारा ना हो, ये खूबसूरत खेल की सुरक्षा के बारे में है।

- हम लीगों में अधिक सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे।

- जरूरी नहीं कि खिलाड़ी दिल्ली के ही हों, वे भारत में कहीं से भी हो सकते हैं - इस पहलू की पूरी जांच करेंगे।

- उनका कहना है कि वित्तीय अस्थिरता भी फिक्सिंग का एक कारण हो सकती है लेकिन फिर भी जो हुआ है उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited