WTC Final 2025: द.अफ्रीका ने खिताबी मुकाबले के लिए किया टेस्ट टीम का ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए द.अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। द.अफ्रीका टीम की कप्तानी जहां टेम्बा बवूमा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर टीम में कई धाकड़ गेंदबाजों को जगह दी गई है।

SA Cricket team

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में जहां कुछ पुराने सितारों की वापसी हुई है, वहीं कुछ नामों की गैरमौजूदगी ने भी ध्यान खींचा है।

लुंगी नगीदी की जोरदार वापसी

लुंगी नगीदी ने नौ महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी टेस्ट अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था। चोट के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर–जनवरी सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है।

डेन पैटरसन की लगातार मौजूदगी

पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद डेन पैटरसन को फिर से टीम में जगह दी गई है। उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ चार मैचों में 16.92 की औसत से 13 विकेट लिए थे, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल शामिल था। अब वह इंग्लैंड में मिडलसेक्स के लिए खेलते हैं और लॉर्ड्स को घरेलू मैदान की तरह जानते हैं, जिससे टीम को अतिरिक्त फायदा हो सकता है।

कोर्बिन बॉश की परीकथा जारी

कोर्बिन बॉश, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में शान मसूद का गली में कैच लेकर अपने पहले टेस्ट में पहली ही गेंद पर विकेट लिया था, फिर से टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम मैच में नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक दो विकेट से जीत हासिल की थी और डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश पाया।

रबाडा को मिली मंजूरी, नॉर्खिया और कोएत्ज़ी बाहर

कैगिसो रबाडा को हाल ही में प्रतिबंधित नशे की सामग्री के सेवन के चलते एक महीने का बैन झेलना पड़ा था, लेकिन अब वह टीम में शामिल हैं। उन्होंने अप्रैल में आईपीएल छोड़कर घर लौटकर सजा पूरी की थी।

वहीं, नॉर्खिया और गेराल्ड कोएत्ज़ी को टीम से बाहर रखा गया है। कोएत्ज़ी ने अब तक चार टेस्ट में 23.57 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जबकि नॉर्खिया मार्च 2023 के बाद से टेस्ट नहीं खेले हैं और अब फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। नांद्रे बर्गर को भी मौका नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं।

टीम की तैयारी और आईपीएल खिलाड़ियों की उपलब्धता

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के अनुसार, टीम 31 मई को अरुंडेल में एकत्र होगी और 3–6 जून के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। हालांकि टीम के आठ खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल में व्यस्त हैं, जो 3 जून को समाप्त होगा: कोर्बिन बॉश, नगीदी, रबाडा, मार्को यानसेन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेलटन।

साउथ अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम:

कप्तान: टेम्बा बावुमा

अन्य खिलाड़ी: डेविड बेडिंघम, कोर्बिन बॉश, टोनी डि ज़ोरजी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गीदी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेयने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited