क्रिकेट

Women's ODI World Cup 2025 NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदा, दर्ज की टूर्नामेंट में पहली जीत

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 100 रन के बड़े अंतर से रौंदकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

NZ vs BAN WODI Highlights

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश विमेंस वनडे हाईलाइट्स (फोटो क्रेडिट ICC X)

गुवाहाटी: ब्रुक हॉलिडे और कप्तान सोफी डिवाइन के जुझारू अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 100 रनों से आसानी से हरा दिया। डिवाइन (63) और हॉलिडे (69) ने खराब शुरुआत के बाद चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 227 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को 39.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए फाहिमा खातून ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए जेस केर और लिय तहुहु ने तीन-तीन विकेट लिये।

खराब रही बांग्लादेश की शुरुआत, 30 रन पर गंवाए 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही जिससे 14वें ओवर तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 30 रन हो गया। रुबया हैदर, शर्मीन अख्तर, कप्तान निगार सुल्ताना, शोभना मोस्तारी, सुमैया अख्तर और शोर्ना अख्तर जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे और टीम ने 33 रन तक छह विकेट गंवा दिये। बांग्लादेश की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी फहिमा और राबिया खान (25) ने की, जिन्होंने आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी फाहिमा और नाहिदा अख्तर (17) के बीच सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। न्यूज़ीलैंड की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जेस केर और लिया तहुहू ने तीन-तीन जबकि रोजमेरी मेयर ने दो विकेट लिये।

न्यूजीलैंड ने 38 रन पर गंवा दिए थे 3 विकेट

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 10.5 ओवर में 38 के स्कोर पर अपने पहले तीन विकेट जॉर्जिया प्लिमर (चार), सूजी बेट्स (29) और अमेलिया केर के रूप में गंवा दिए। प्लिमर नौवें ओवर में लेग स्पिनर राबिया (30 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर सुल्ताना को कैच देकर आउट हुई। एक गेंद बाद बेट्स रन आउट हो गईं। राबिया ने इसके बाद केर को बोल्ड किया। डिवाइन और हॉलिडे ने सतर्कता से पारी को संभाला। हॉलिडे ने ऑफ स्पिनर निशिता की गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से चौका लगाकर शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए लेग स्पिनर शोर्ना अख्तर के खिलाफ छक्का जड़ा। उन्होंने 104 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

सोफी डिवाइन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

डिवाइन की संयमित और सतर्क पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 38वें ओवर में अपना पहला चौका लगाया। उन्होंने निशिता के खिलाफ बड़े छक्के के साथ इस विश्व कप के तीन मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना पचासा पूरा करने के बाद निशिता के खिलाफ एक और छक्का जड़ा। उनकी 85 गेंद की पारी बोल्ड होकर खत्म हुई। आखिरी ओवरों में मैडी ग्रीन (25) ने तेजी से रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड ने उनके और जेस केर के विकेट को लगातार गेंदों पर गंवा दिया। बांग्लादेश ने आखिरी ओवरों में जल्दी जल्दी विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article