IND W vs PAK W Match Highlights Women's ODI World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी रखा अजेय रिकॉर्ड, विश्व कप मुकाबले में दी 88 रन से करारी मात
IND W vs PAK W India Banam Pakistan Women's ODI World Cup 2025 Match Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट मे अपनी जीत का सिलसिला रविवार को कोलंबो में खेले गए विश्व कप 2025 में भी जारी रखा है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल टीम इंडिया ने कैसे दी पाकिस्तान को पटखनी।
IND W vs PAK W Match Highlights Women's ODI World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी रखा अजेय रिकॉर्ड, विश्व कप मुकाबले में दी 88 रन से करारी मात
IND W vs PAK W Live Score (भारत नेशनल क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड ) India Banam Pakistan Women's ODI World Cup 2025 Aaj Ke Match Ka Live Scorecard Updates:हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपनी जीत का सिलसिला रविवार को कोलंबो में जारी रखा और लगातार 12वीं जीत दर्ज की। वनडे विश्व कप 2025 के रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई और 88 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। सिदरा अमीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। नतालिया परवेज ने 33 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई पाकिस्तानी बैटर भारतीय गेंदबाजों का सामना डटकर नहीं कर सकी। भारतीय टीम की यह विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। भारत के लिए युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीन विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में भी गए। दो सफलता स्नेह राणा को मिली।
भारतीय टीम ने बनाए 247/10 रन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए और टीम को 247 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। भारतीय टीम को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय पारी लड़खड़ा गई। ऐसे में हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को पटरी पर लेकर आईं। हरलीन 46 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं जेमिमा ने 32 रन की पारी खेली। 159 रन पर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में स्नेह राणा ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। स्नेह राणा के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने 20 गेंद में 35 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचा दिया। भारतीय टीम 50वें ओवर में 247 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं 2-2 विकेट कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल की झोली में गए। एक-एक सफलता रमीन शमीम और नस्तारा संधु को मिली।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम प्रारूपों में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें से भारत ने 24 और पाकिस्तान ने तीन जीते हैं। पाकिस्तान को तीनों जीत टी20 प्रारूप में मिली है। वनडे क्रिकेट में भारत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है जिसमें भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग-11:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संधू, सादिया इकबाल
ऐसी हैं दोनों टीम :
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह।
India Women vs Pakistan Women Live Score: क्रांति गौड़ बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत का सेहरा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के सिर पर सजा। क्रांति ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।India Women vs Pakistan Women Live Score: भारत के खिलाफ 159 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप 2025 के कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 88 रन के अंतर से मात दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को 43 ओवर में 159 रन पर ढेर कर दिया। दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए आखिरी विकेट चटकाया। भारत की यह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत है।India Women vs Pakistan Women Live Score: रन आउट हुईं डायना बेग
पाकिस्तानी बैटर डायना बेग 43वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गईं। पाकिस्तान को नौवां झटका लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने 42 ओवर में बनाए 8 विकेट पर 158 रन
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: स्नेह राणा ने किया सिदरा अमीन का शिकार
स्नेह राणा ने 40वें ओवर में एक छोर थामकर खड़ी सिदरा अमीन को कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। सिदरा ने 81 (106) रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। 150 के स्कोर पर पाकिस्तान को आठवां झटका लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: दीप्ति शर्मा ने किया रमीम शमीम को बोल्ड
दीप्ति शर्मा ने रमीम शमीम को बोल्ड करके भारत को सातवीं सफलता दिलाई। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। 146 के स्कोर पर पाकिस्तान को सातवां झटका लगा। एक छोर पर सिदरा अमीन 79 (103) रन बनाकर नाबाद हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान को लगा छठा झटका
स्नेह राणा ने फुलटॉस गेंद पर सिदरा नवाज का अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लपक लिया। नवाज 14 (22) रन बना सकीं। 143 रन पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने 36 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 130 रन
पाकिस्तान ने 36 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। सिदरा अमीन 66(94) और सिदरा नवाज 11 (17) रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए 84 गेंद में पाकिस्तान को 118 रन और बनाने हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: क्रांति गौड़ ने किया नतालिया परवेज का शिकार
पाकिस्तान को जीत की ओर ले जा रही नतालिया परवेज और सिदरा अमीन की साझेदारी को क्रांति गौड़ ने 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर तोड़ दिया। राधा यादव ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रही परवेज का कैच लपक लिया। परवेज 33 (46) रन बना सकीं। 95 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने 27 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 95 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत की महिला टीम के खिलाफ जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 3 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। सिदरा अमीन 44(73) और नतालिया परवेज 33(45) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 57 रन
पाकिस्तान ने जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। नतालिया परवेद 14 (24) और सिदरा अमीन 26 (52) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने 16 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 38 रन
पाकिस्तान ने जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। सिदरा अमीन 12(40) और नतालिया परवेज 9 (15) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, रन आउट हुईं मुनीबा
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अप्रत्याशित रूप से रनआउट होकर पवेलियन लौट गईं। तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मुनीबा 2 रन बना सकीं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान की धीमी शुरुआत, 4 ओवर में बनाए 6 रन
पाकिस्तान ने जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं। मुनीबा 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं। सदफ 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। उनका साथ देने सिदरा अमीन आई हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: 247 रन पर ढही टीम इंडिया
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। कांति गौड़ 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। पारी की आखिरी गेंद पर रेणुका ठाकुर आउट हुईं। पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउट हुई है। डायना बेग ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।India Women vs Pakistan Women Live Score: भारत ने बनाए 48 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। ऋचा 14 गेंद में 22 और श्रीचरिणी 1(4) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: दीप्ति बनीं डायना बेग का शिकार, भारत ने गंवाया सातवां विकेट
भारतीय टीम को सातवां झटका 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर डायना बेग ने दिया। डायना की गेंद को कट करने की कोशिश में दीप्ति विकेट के पीछे विकेट के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 25(33) रन बनाए।India Women vs Pakistan Women Live Score: राणा बनीं फातिमा सना का शिकार
स्नेह राणा की पारी का अंत पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर कर दिया। राणा 20(33) रन बनाकर कैच दे बैठीं। आउट होने से पहले राणा ने चौका जड़कर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। भारतीय टीम की छठा झटका 202 के स्कोर पर लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: भारत ने 39 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 167 रन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा 7 (15) और स्नेह राणा 3 (15) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: स्नेह राणा उतरीं बल्लेबाजी करने
जेमिमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने स्नेह राणा उतरी हैं। भारत ने 36 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। दीप्ति 4 (8) और राणा 0 रन बनाकर मैदान पर हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: जेमिमा बनीं नसरा संधू का शिकार
भारतीय टीम को पांचवां झटका पारी के 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में लगा। जेमिमा नसरा की गेंद पर गच्चा खाकर एलबीडब्लू हो गईं। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया। जेमिमा 32(37) रन बना सकीं। 159 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा।India Women vs Pakistan Women Live Score: कीट-पतंगों की वजह से फिर रुका मैच
भारत पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला एक बार फिर कीट पतंगों की वजह से रोक दिया गया है। ग्राउंड स्टाफ मैदान पर फॉगिंग कर रहा है। भारतीय टीम ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। जेमिमा 28 (33) और दीप्ति 2(4) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: बल्लेबाजी करने उतरीं दीप्ति शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा हरलीन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं।India Women vs Pakistan Women Live Score: अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल
भारत को 150 रन के पार पहुंचाने के बाद रन गति को बढ़ाने की कोशिश में हरलीन देओल 34वें ओवर की पहली गेंद पर कैच दे बैठीं। शमीम ने उनका शिकार किया अशरा ने उनका कैच लपका। हरलीन 46 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 151 के स्कोर पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। जेमिमा 27(32) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W vs PAK W Live Score: भारत ने 32 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 147 रन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। हरलीन देओल 43(58) और जेमिमा रोड्रिग्ज 27(32) रन बनाकर खेल रहे हैं।IND W vs PAK W Live Score: कीट पतंगों ने डाली मैच में बाधा
भारत पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बरसाती कीट पतंगों ने बाधा डाली है। कीड़े खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे हैं और आखों में घुस रहे हैं ऐसे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में परेशानी आ रही है।IND W vs PAK W Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लगा। हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हो गई। हरलीन के साथ उन्होंने 39 रन की साझेदारी की।IND W vs PAK W Live Score: भारत के 100 रन पूरे
22 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए। अब तक भारत ने दोनों ओपनर को खो दिया है। हरमन और हरलीन की जोड़ी खेल रही है। दोनों तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़ चुके हैं।IND W vs PAK W Live Score: धीमी पड़ी रन बनाने की गति
दो विकेट गिरने का असर भारतीय टीम में साफ देखा जा रहा है। रन बनाने की गति धीमी हो गई है। भारतीय टीम 4 के रन रेट से रन बना रही है। 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टीम केवल 78 रन ही बना पाई है।IND W vs PAK W Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
भारत ने 67 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया है। प्रतिका रावल 31 रन बनाकर सादिया का शिकार बनीं।IND W vs PAK W Live Score: पहला पावरप्ले खत्म
पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया से मंधाना की विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। प्रतिका और हरलीन की जोड़ी मैदान पर डंटी हुई है।India Women vs Pakistan Women Live Score: भारत को लगा पहला झटका
48 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। मंधाना 23 रन बनाकर फातिमा सना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुई। दोनों ने 9 ओवर में 48 रन की साझेदारी की।India Women vs Pakistan Women Live Score: भारत की अच्छी शुरुआत
भारत ने टॉस हारकर अच्छी शुरुआत की है। 6.5 ओवर में दोनों ने 36 रन की साझेदारी कर ली है। मंधाना 13 और रावल 22 रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने की पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी उतरी है। दोनों ने तेज शुरुआत करते हुए 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 20 रन जोड़ लिए हैं। रावल 15 (10) और मंधाना 4(2) रन बनाकर खेल रही हैं।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान ने भी किय है एक बदलाव
पाकिस्तानी टीम ने भी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी एकादश में एक बदलाव किया है। सदाफ शमास की अमौमा सोहैल की जगह प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है।India Women vs Pakistan Women Live Score: अमनजोत कौर हुंई टीम से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत की स्टार रही अमनजोत कौर खरीब तबीयत की वजह से मैच से बाहर हैं। उनकी जगह एकादश में रेणुका सिंह को मौका मिला है।India Women vs Pakistan Women Live Score: एक तरफा है टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट मं एकतरफा रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच आजतक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में टीम इंडिया विजयी रही है।India Women vs Pakistan Women Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी और उसकी नजर बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी।India Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान की ऐसी है प्लेइंग-11
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संधू, सादिया इकबालIndia Women vs Pakistan Women Live Score: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए ऐसी है भारत की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंहIPL 2026 Auction: भारत नहीं, इस देश में होगा आईपीएल का ऑक्शन, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
ISSF World Championship: सम्राट राणा ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
कोई कारण नजर नहीं आता, शमी को मौका न मिलने पर सौरव गांगुली ने उठाया सवाल
एक बार फिर मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए अजिंक्य नाईक
Gautam Gambhir: हारने का जश्न नहीं मनाया जाता, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर गौतम गंभीर का ईमानदार रिव्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited