Who Won Yesterday IPL Match 26 April 2025, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
Who Won Yesterday IPL Match 26 April 2025, CSK vs SRH, kal ka match kaun jeeta: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट के अंतर से मात देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कल का मैच कौन जीता
Who Won Yesterday IPL Match 26 April 2025, CSK vs SRH, kal ka match kaun jeeta: हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों की जंग में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। इस हार के बाद सुपरकिंग्स की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सनराइजर्स की टीम नौ मैच में छह अंक से आठवें जबकि सुपरकिंग्स की टीम इतने ही मैच में चार अंक से 10वें और अंतिम स्थान पर है।
सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने इशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेंडिस और नितीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। सनराइजर्स की सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में यह पहली जीत है। सुपरकिंग्स ने मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर अब तक चारों मैच गंवाए हैं।
हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स ने पारी की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने खलील अहमद की गेंद पर आयुष को कैच थमाया। ट्रेविस हेड (19) ने खलील पर चौके से खाता खोला और फिर अंशुल कंबोज पर दो चौके मारे। इशान किशन ने कंबोज पर चौका जड़ने के बाद खलील पर लगातार दो चौके मारे। अंशुल ने हेड को बोल्ड करके सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन बनाए।
किशन ने सैम कुरेन पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन जडेजा ने अगले ओवर में हेनरिक क्लासेन (07) को हुड्डा के हाथों कैच करा दिया। अनिकेत वर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद कुरेन पर छक्का जड़ा और फिर जडेजा की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। किशन ने अगले ओवर में नूर अहमद पर छक्का मारा लेकिन अगली ही गेंद पर कुरेन के हाथों लपके गए। उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।
सनराइजर्स के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन नूर ने इसी ओवर में अनिकेत (19) को पवेलियन भेज दिया। सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। मेंडिस ने नूर पर एक जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने मथीसा पथिराना पर दो चौके जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। सनराइजर्स को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी जो उसने आसानी से बना लिए।
इससे पहले कमिंस के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सुपरकिंग्स ने मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मोहम्मद शमी (28 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में अभिषेक को कैच थमा दिया। आयुष एक बार फिर लय में नजर आए। उन्होंने शमी पर चौके से खाता खोलने के बाद कमिंस पर भी दो चौके मारे। आयुष ने उनादकट का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया। हर्षल ने सैम कुरेन (09) को अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया। आयुष भी अगले ओवर में कमिंस की गेंद को सीधे इशान किशन के हाथों में खेल गए जिससे सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 50 रन बनाए।
जीशान अंसारी की गेंद पर जडेजा भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर हर्षल ने उनका कैच टपका दिया। जडेजा ने जीशान पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कामिंदु मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए। शिवम दुबे और ब्रेविस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दुबे ने शमी पर लगातार दो चौके मारे जबकि सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में पदार्पण कर रहे ब्रेविस ने 12वें ओवर में मेंडिस पर तीन छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया।
ब्रेविस ने अगले ओवर में हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मेंडिस को कैच दे बैठे। दुबे भी 12 रन बनाने के बाद उनादकट की गेंद पर अभिषेक द्वारा लपके गए। सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में छह विकेट पर 127 रन बनाए। हर्षल ने 17वें ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (06) को अभिषेक के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया जबकि कमिंस ने अगले ओवर में इंपेक्ट प्लेयर अंशुल कम्बोज (02) को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया। हर्षल ने नूर अहमद (02) को पवेलियन भेजा लेकिन हुड्डा ने उन पर छक्का जड़ने के बाद उनादकट पर चौके के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद अभिषेक को कैच दे बैठे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IND Vs ENG 1st Test Day 5, भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर: बारिश के चलते रुका मैच, इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब

एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनों...लीड्स टेस्ट में कप्तान गिल का बयान वायरल, देखें Video

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है भारत और इंग्लैंड की टीम, जानें वजह

IND vs ENG 1st Test, Day 5 Pitch Report: आज मैच के आखिरी दिन कैसी है पिच रिपोर्ट, केएल राहुल ने दिया है बड़ा बयान

India vs England 1st Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर- 21/0, जीत के लिए भारत को 10 विकेट की दरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited