गौतम गंभीर ने कहा, ये दो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में निभाएंगे अहम भूमिका
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सालाना अवार्ड्स के दौरान कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

गौतम गंभीर
मुंबई: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज देश के क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। कोहली और रोहित के हाल के दिनों में खराब फॉर्म ने उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को हवा दे दी है।
रोहित और विराट दोनों खिलाड़ी हैं ड्रेसिंग रूम के लिए अहम
गंभीर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कारों के दौरान कहा,'मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं। वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है।' उन्होंने कहा,'और मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं। वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है।' गंभीर ने कहा कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक पल के लिए भी आराम नहीं कर सकती क्योंकि 50 ओवर के विश्व कप की तुलना में इस टूर्नामेंट में उनके पास सिर्फ तीन लीग मैच ही हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व कप से है अलग चुनौती
गंभीर ने कहा,'50 ओवर के विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है क्योंकि लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा इसलिए आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते। इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेंगे गंभीरता से
गंभीर ने 23 फरवरी को दुबई में होने वाले ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ मैच को लेकर हो रही ‘हाइप’ पर कहा,'देखिए हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते हैं कि 23 तारीख को हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है। मुझे लगता है कि पांच मैच हैं और सभी महत्वपूर्ण हैं। दुबई जाने का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, ना कि सिर्फ एक विशेष मैच जीतना। लेकिन हां अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच है तो हम जितना हो सके इसे गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे।'
गंभीर ने कहा,'सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मुझे लगता है कि जब दो देश भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो जाहिर तौर पर भावनाएं बहुत अधिक होती हैं लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है।'
सूर्यकुमार ने फूंक दी है टी20 टीम में नई जान
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की सराहना की जिन्होंने दिग्गज कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नयी जान फूंक दी। उन्होंने कहा,'जब हम निस्वार्थ और निडर होकर खेलने की बात करते हैं तो मैं और सूर्यकुमार बिलकुल एक सा ही सोचते हैं। लेकिन हां, हम आगे बढ़ते हुए और अधिक स्मार्ट बनना चाहते हैं क्योंकि इसी तरह हम एक टी20 टीम के रूप में बढ़ते रहना चाह रहे हैं और उम्मीद है कि अन्य सभी प्रारूपों में भी।'
दो सिद्धांत पर आधारित है टी20 टीम की नींव
गंभीर ने कहा,'लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी शानदार रहे हैं। उनके पास कौशल है, उनके पास जज्बा है, उनके पास काबिलियत है। और उन्होंने पिछले छह महीनों में जो किया है, मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय है।' गंभीर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए काम करने के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि इस टी20 टीम की नींव दो सिद्धांतों पर आधारित थी। वह है निस्वार्थ और निडर होकर खेलना। हम ड्रेसिंग रूम में यही चाहते हैं और इन युवा खिलाड़ियों ने सही में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को लगा करारा झटका, अचानक स्वदेश लौटे बॉलिंग कोच, जानिए क्या है वजह

PAK vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 LIVE Telecast: कब और कहां देखें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का सीधा प्रसारण, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग ऑनलाइन टेलीकास्ट

सुरेश रैना ने बताया, कब और कहां हुई थी धोनी रिव्यू सिस्टम की शुरुआत

ICC Champions Trophy 2025: दुबई में दिखी टीम इंडिया के प्लेयर्स की दीवानगी, दुनियाभर से यूएई आए प्रशंसक

Champions Trophy 2025: शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बता दी टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited