19 मई, सुर्खियां खेल की: अपना आखिरी दांव दिखाने उतरेगी राजस्थान और पंजाब की टीम

19 मई, सुर्खियां खेल की: आज खेल की सुर्खियों में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ब्रायन लारा ने विराट की पारी की तारीफ की तो रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह दी है। इटालियन ओपन में डेनियल मेदवदेव सेमीफाइल में पहुंचे।

Updated May 19, 2023 | 05:18 PM IST

SURKHIYAN KHEL KI SPORTS NEWS 19TH may

अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली (साभार-IPL/BCCI)

19 मई सुर्खियां खेल की में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीम के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले रिकी पोंटिंग ने बताया भारत के खिलाफ क्या होनी चाहिए ऑस्ट्रेलिया टीम की रणनीति। लारा ने की विराट की पारी की तारीफ और टेनिस में डेनियल मेदवेदेव इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, भिड़ेंगे अब सित्सिपास से।

आईपीएल में पंजाब से भिड़ेगा राजस्थान

आईपीएल के 66वें मुकाबले में एचपीसीए धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीम के लिए इस मुकाबले मे जीत जरूरी है। फिलहाल राजस्थान की टीम छठे और पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है।

यौन उत्पीड़न रोकथाम को लेकर बीसीसीआई गंभीर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद में 27 मई को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक में यौन उत्पीड़न रोकथान (पीओएसएच) संबंधी नयी नीति को मंजूरी देगा। इसके साथ ही अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों की देखरेख के लिये कार्यसमूह का गठन भी किया जायेगा।

पोंटिंग ने बताया WTC में ऑस्ट्रेलिया की रणनीति

आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढा है।

लारा ने की कोहली की तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने स्वीकार किया कि विराट कोहली ने उनकी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि उनकी टीम घरेलू मैदान पर सात में से छह मैच क्यों हारी जिससे कि उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी समाप्त हो गई।

इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में मेदवदेव

डेनियल मेदवेदेव ने क्ले कोर्ट पर अपने खेल में सुधार जारी रखते हुए इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला स्टेफानोस सितसिपास से होगा। विश्व में तीसरी रैंकिंग के रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने जर्मन क्वालीफायर यानिक हैनफमैन को 6-2, 6-2 से पराजित किया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited