CSK के इस स्टार ने की RCB के आईपीएल जीतने की दुआ
IPL 2024: मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने आरसीबी को लेकर जो कहा है उससे सीएसके के फैंस नाराज हो सकते हैं। आरसीबी को सपोर्ट करते हुए रैना ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि इस बार कोई नई टीम ट्रॉफी उठाएगी।
विराट कोहली (IPL)
आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पहले 21 मैच के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला CSK अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। इससे पहले सीएसके के पूर्व सुपरस्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक ऐसी इच्छा जताई है जिसको सुनकर शायद CSK के फैंस को अच्छा नहीं लगेगा।
क्या चाहते हैं मिस्टर आईपीएल रैना?
इंडियन वेटरेन प्रीमियर लीग के एक कार्यक्रम के दौरान रैना ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी उठाए। रैना ने कहा 'मैं कामना करता हूं कि विराट कोहली और आरसीबी ट्रॉफी उठाएं। अब काफी देर हो चुकी है, सीएसके ने पिछले सीजन में भी इसे जीता था, लेकिन इस साल मुझे उम्मीद है कि जिस टीम ने कभी ट्रॉफी नहीं उठाई है, उसे आखिरकार ट्रॉफी उठानी चाहिए। विराट ने काफी मेहनत की है और मुझे लगता है कि वह एक आईपीएल ट्रॉफी डिजर्व करते हैं।'
टी20 वर्ल्ड कप टीम में हों विराट
इसके अलावा रैना ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को शामिल करने की मांग की और कहा कि मीडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज हो जो दबाव को सोख सके। उन्होंने कहा 'युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ी हमें चाहिए। हमने 2010 में वेस्टइंडीज में खेला जहां बैटिंग करना आसान नहीं है। आपको कोई ऐसा चाहिए जो पारी को कंट्रोल करे। ऐसे में चेज मास्टर विराट जानते हैं कि कैसे दबाव झेला जाए। अब हमारे पास यशस्वी, शुभमन, सूर्या और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी हैं जो दूसरे छोर पर फियरलेस क्रिकेट खेलना जानते हैं।
आरसीबी की गिनती उन अनलकी टीमों में की जाती है जिसके पास स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज होने के बावजूद वह अब तक ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे हैं। विराट कोहली साल 2008 जब आईपीएल का पहला सीजन हुआ था तब से इस टीम से जुड़े हुए हैं। एक बार तो वह अपनी कप्तानी में फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन आखिरी बाधा पार नहीं कर पाए। उम्मीद है उनका यह इंतजार इस बार पूरा हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस अफगानी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर, लाथम ने खेली कप्तानी पारी
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited