Sunrisers Eastern Cape, SA20 Champion: डरबन्स सुपर जायंट्स को रौंदकर सनराइजर्स इस्टर्न केप लगातार दूसरी बार बना चैंपियन
एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स इस्टर्न केप ने डरबन्स सुपर जायंट्स को 89 रन के बड़े अंतर से मात देकर लगातार दूसरी बार SA20 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग 2024 के चैंपियन सनराइजर्स इस्टर्न केप (साभार SA20)
खराब रही सनराइजर्स की शुरुआत, नाकाम रहे मलान
सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में डेविड मलान 6 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 15 रन था। इसके बाद जॉर्डन हरमन का साथ देने टॉम एबेल उतरे। दोनों ने मिलकर सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को 9.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया।
केशव महाराज ने दिए दोहरे झटके
ऐसे में गेंदबाजी करने आए कप्तान केशव महाराज ने सनराइजर्स को 11वें ओवर में दोहरे झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्डन हरमन को क्लासेन के हाथों लपके गए। हरमैन ने 26 गेंद में 42 रन बनाए। हरमैन के आउट होने के बाद कप्तान मार्करम बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम एबेल को भी केशव महाराज ने बोल्ड करके दूसरा झटका। एबेल ने 34 गेंद में 55 रन बनाए। उनके आउट होते ही स्कोर 106 रन पर 3 विकेट हो गया।
मार्करम-स्टब्स के बीच हुई 98 रन की साझेदारी
ऐसे में कप्तान मार्करम ने बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मोर्चा संभाला। स्टब्स ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्करम और स्टब्स ने अंतिम 9 ओवरों में 98 रन जड़ दिए और टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मार्करम 42(26) और स्टब्स 56(30) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान महाराज ने और 1 विकेट रीस टॉप्ली ने लिया।
डिकॉक नहीं दिला पाए डरबन को अच्छी शुरुआत
खिताबी जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन्स सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को वोरॉल ने बोल्ड करके सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका दिया। डिकॉक 3 रन बना सके। इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए जेजे स्मट्स को मार्को जानसेन ने कैच करा दिया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने भानुका राजपक्षे को भी खाता खोले बगैर पवेलियन वापस लौटाकर सुपर जायंट्स को दोहरे झटके दिए।
7 रन पर डरबन ने गंवा दिए थे 3 विकेट
7 रन पर 3 विकेट गंवाते ही डरबन की टीम मुश्किल में नजर आने लगी। ऐसे में मैथ्यू ब्रीट्जके और वियान मुल्डर ने विकेटों की पतझड़ पर लगाम लगाई। दोनों ने मिलकर टीम को 63 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्मर ने मुडलर को पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होने 22 गेंद में 38 रन बनाए।
संभलने के बाद फिर लगी विकेटों की झड़ी
इसके बाद 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर मैथ्य़ू ब्रीट्जके 27 गेंद में 18 रन बनाकर बार्टमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर बार्टमैन ने फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को भी कैच कराकर चलता कर दिया। ऐसे में डरबन्स का स्कोर 69 रन पर 6 विकेट हो गया। केशव महाराज भी 5 रन की कप्तानी पारी खेलकर 84 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। ऐसे में शर्मनाक हार के कगार पर खड़ी डरबन्स की लाज अंत में ड्वेन प्रीटोरियस ने 17 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर बचाई। टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाने के बाद उन्हें वॉरवेल ने आउट कर दिया। अंत में मार्को जानसेन ने फटाफट दो विकेट चटकाकर अपना पंजा पूरा किया और सनराइजर्स को 18 गेंद शेष रहते लगातार दूसरी बार चैंपियन बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
PWR-DUPR India League: आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना के एग्जीबिशन मुकाबले से पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आगाज, खेल मंत्री ने लीग को सराहा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी के आधिकारिक ऐलान का इंतजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited